Advertisement
अभयपुर के लोगों को रेल सेवा के अलावा अब बस सेवा का भी मिलेगा लाभ
लखीसराय : जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र स्थित अभयपुर रेलवे स्टेशन के पास से अब लोगों को मुंगेर के लिए रेल सेवा के अलावा बस सेवा की सुविधा मिलेगी. जिसको लेकर राज्य परिवहन विभाग द्वारा पूर्व से स्वीकृत राज्य ट्रांसपोर्ट की तीन फेरी बस सेवा सोमवार से प्रारंभ कर दी गयी. जो अभयपुर से राज्य […]
लखीसराय : जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र स्थित अभयपुर रेलवे स्टेशन के पास से अब लोगों को मुंगेर के लिए रेल सेवा के अलावा बस सेवा की सुविधा मिलेगी. जिसको लेकर राज्य परिवहन विभाग द्वारा पूर्व से स्वीकृत राज्य ट्रांसपोर्ट की तीन फेरी बस सेवा सोमवार से प्रारंभ कर दी गयी. जो अभयपुर से राज्य ट्रांसपोर्ट की बस सुबह 9 बजे, दोपहर 1:30 बजे तथा संध्या 5 बजे मुंगेर के लिए वाया बसौनी, धरहरा, जमालपुर होते हुए मुंगेर के लिए प्रस्थान करेगी.
वहीं यह बस मुंगेर से सुबह 7 बजे, दिन के 11 बजे तथा संध्या तीन बजे अभयपुर के लिए प्रस्थान करेगी. बस सेवा के प्रारंभ होने से क्षेत्र के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. राज्य ट्रांसपोर्ट बस सेवा प्रारंभ होने से खासकर अभयपुर, कसबा आदि गांवों के लोगों को विशेष सुविधा होगी, जिन्हें पहले मुंगेर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने हेतु अभयपुर या मसुदन रेलवे स्टेशन आना जाना पड़ता था.
स्थानीय समाजसेवी आशुतोष कुमार ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार इस क्षेत्र के लोगों को मुंगेर आने जाने के लिए बस सेवा की सुविधा मिली है. उन्होंने इसके लिए अध्यक्ष राजस्व पर्षद सह परिवहन विभाग के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को साधुवाद देते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व में दिये अपने वचन को पूरा कर क्षेत्र में खुशी का माहौल कायम किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement