Advertisement
नि:शुल्क जांच शिविर में 90 मरीजों की जांच
लखीसराय : चितरंजन रोड स्थित लायंस क्लब के सभागार में लायंस क्लब द्वारा चलाये जा रहे अपने निरंतर कार्यक्रम के तहत रविवार को नि:शुल्क रोगियों की जांच की गयी. इलाज कराने आये 90 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा 50 रोगियों का मधुमेह का परीक्षण किया गया तथा आवश्यकता एवं उपलब्धता के अनुसार सबों के बीच […]
लखीसराय : चितरंजन रोड स्थित लायंस क्लब के सभागार में लायंस क्लब द्वारा चलाये जा रहे अपने निरंतर कार्यक्रम के तहत रविवार को नि:शुल्क रोगियों की जांच की गयी. इलाज कराने आये 90 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा 50 रोगियों का मधुमेह का परीक्षण किया गया तथा आवश्यकता एवं उपलब्धता के अनुसार सबों के बीच दवा का वितरण किया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक के सलाह पर पुलिस लाइन में रह रहे सभी आरक्षी एवं पुलिस पदाधिकारियों के स्वास्थ्य परीक्षण की भी जांच की गयी. इस कार्यक्रम के अंतर्गत 17 आरक्षी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
लायंस क्लब सेवा के क्षेत्र में नीत दिन अपना कार्य क्षेत्र बढ़ाते हुए मानव सेवा के प्रति संकल्पित होकर कार्य कर रहा है. इस कार्यक्रम में लायन डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, लायन डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, लायन डॉ कंचन कुमार, लायन डॉ नवाब इकबाल अख्तर, लायन राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, लायन विजय कुमार बांका, लायन ओमप्रकाश ड्रोलिया, संजीव कुमार स्नेही, लायन प्रो मनोरंजन कुमार तथा अन्य स्वयंसेवी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement