Advertisement
तीन मंजिला होगा िजले का संग्रहालय, संग्रहालय के पीछे एक प्रयोगशाला की भी होगी व्यवस्था
लखीसराय : जिला मुख्यालय के अशोकधाम-बालगुदर रोड में प्रशासन के द्वारा आवंटित दो एकड़ की जमीन पर युवा, कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा 27 करोड़ 22 लाख 38 हजार रुपये से एक तीन मंजिला संग्रहालय के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दिये जाने के साथ ही इसका नक्शा भी जारी कर दिया गया है. जिसमें […]
लखीसराय : जिला मुख्यालय के अशोकधाम-बालगुदर रोड में प्रशासन के द्वारा आवंटित दो एकड़ की जमीन पर युवा, कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा 27 करोड़ 22 लाख 38 हजार रुपये से एक तीन मंजिला संग्रहालय के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दिये जाने के साथ ही इसका नक्शा भी जारी कर दिया गया है.
जिसमें जी-2 भवन निर्माण की बात कही गयी है. जिसके ग्राउंड फ्लोर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मिलने वाली आदमकद मूर्तियों को रखने की बात कही जा रही है. वहीं प्रथम तल्ले पर छोटी व बहुमूल्य धरोहरों को रखा जायेगा. इसके साथ ही दूसरे तले पर एक ऑडिटोरियम बनाया जायेगा.
जिसमें संगोष्ठी करने की व्यवस्था रहेगी. इस संबंध में पुरातत्वविद सह लाली पहाड़ी की ऐतिहासिक खुदाई के गवाह बन उसकी मॉनेटरिंग करने वाले डॉ(प्रो) अनिल कुमार ने बताया कि संग्रहालय के पीछे एक प्रयोगशाला की भी व्यवस्था रहेगी.
जहां जिले से मिलने वाली धरोहरों के संबंध में उसके समय की जानकारी प्राप्त करने की व्यवस्था के साथ-साथ धरोहरों को बचाने के लिए केमिकल के प्रयोग की भी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि संग्रहालय बनने से जिले में अब तक मिली मूर्तियों व धरोहरों के साथ-साथ लाली पहाड़ी या अन्य जगहों की खुदाई से मिलने वाली धरोहरों को सुरक्षित रखने में सुविधा होगी. इसके साथ ही लोगों को संग्राहलय में अपने धरोहरों को एक साथ देखने का मौका मिल सकेगा. इससे पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा.
वहीं उन्होंने संग्रहालय के निर्माण की स्वीकृति दिलाने के लिए सूबे के जल संसाधन मंत्री सह योजना मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को बधाई दी है. डॉ कुमार के साथ-साथ संग्रहालय के निर्माण के लिए सार्थक प्रयास करने को लेकर मंत्री श्री सिंह को बधाई देने वालों में इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, डॉ प्रवीण कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ श्रीनिवास सिंह अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह उर्फ शशि बाबू, रामविलास शर्मा, रवि विलोचन वर्मा, जीतेंद्र कुमार, घनश्याम यादव, कुमारी बबीता आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement