लखीसराय : कवैया थाना अंतर्गत रेलवे पुल के निकट अपराधियों एक युवक को जख्मी कर उससे सारा समान छीन लिया. जानकारी के अनुसार, कवैया रोड व्यायामशाला गली निवासी शिवनाथ प्रसाद के पुत्र अजय कुमार रविवार को हावड़ा से जनशताब्दी एक्सप्रेस से प्रात: 3 बजे लखीसराय स्टेशन उतरा और अपने घर की ओर पैदल जा रहा था.
युवक जैसे ही महमाया होटल के समीप पहुंचा कि पहले से घात लगाये तीन चार की संख्या में अपराधियों ने अजय कुमार पर पिस्तौल तान दी. भय दिखा कर 12 हजार रुपये, मोबाइल, एटीएम व पेन कार्ड लूट लिया और फिर उसे मारपीट कर घायल कर दिया.
अजय कुमार ने बताया कि सभी अपराधी 20 से 25 वर्ष थे. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष बालेश्वर राय ने बताया कि युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.