लखीसराय : विगत वर्ष लगातार हुए हत्याओं के बाद अब नये साल में भी हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वर्ष 2018 के दो महीनों में अब तक कुल 7 लोगों की हत्याएं हो चुकी है. जिसमें सिर्फ दो हत्याकांडों में ही पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. यहां बता दें कि नये साल के पहले ही दिन 01 जनवरी को टाउन थाना क्षेत्र के बभनगामा में स्व़ रामाश्रय सिंह के पुत्र पप्पू सिंह की गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी, जिसमें पुलिस के हाथ अब तक कोई सफलता नहीं लगी है.
06 जनवरी की रात अपराधियों ने टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव के पास किऊल रोड में 22 वर्षीय युवक सन्नी कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
09 जनवरी टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड में पोखरामा हत्याकांड के सूचक पवन सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसमें एक ही आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी. 27 जनवरी की रात टाउन थाना क्षेत्र के ही खगौर गांव में रिटायर्ड फौजी रामविलास यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजदों को गिरफ्तार किया गया. 8 फरवरी को बड़हिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में एक वृद्ध जागो मिस्त्री की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी,
जिस मामले में पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी. 12 फरवरी को मनकट्ठा के पास हरूहर नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. वहीं अब 25 फरवरी को जोकमैला गांव स्थित मुरकटा बहियार में पेपर एजेंट रमेश सिंह की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी.
बोले पुलिस अधीक्षक
एसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि हत्याकांडों के अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. कुछ को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
जिला पत्रकार संघ ने जताया शोक
न्यूज पेपर एजेंट रमेश कुमार सिंह की मौत पर जिला पत्रकार संघ ने गहरा शोक प्रकट किया व पुलिस से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित कराते हुए उन्हें कठोर सजा दिलाने की मांग की. शोक प्रकट करने वालों जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह चावला, सचिव नरेंद्र कुमार सहित मृत्युंजय कुमार मिश्रा, निलेश कुमार, राजीव मुरारी सिन्हा, विनोद वर्मा, राकेश कुमार गुलशन, गौतम गिरयगे, संजीव कुमार, विनोद कुमार गुप्ता उर्फ टिंकू गुप्ता, अरूण कुमार, अभिनंदन कुमार, संजीव कुमार, अजीत कुमार, राजेश कुमार, राजेंद्र घोष, सुमन कुमार, मुकेश कुमार आदि शामिल थे.