लखीसराय : अवैध बालू उत्खनन को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार की रात डीएम अमित कुमार व एसपी अरविंद ठाकुर ने संयुक्त रूप से इसके खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया. रात के 11 बजे से 2.30 बजे तक दोनों पदाधिकारियों ने एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ पंकज कुमार, प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार के साथ रामगढ़ चौक, शरमा, तेतरहट, महिसोना, जमुई मोड़, विद्यापीठ चौक होते हुए सूरजीचक घाट तक का चक्कर लगाया.
इस दौरान पदाधिकारियों ने जमुई मोड़ एवं गढ़ीविशनपुर स्थित एनएच 80 पर दो ट्रक, एक ट्रैक्टर तथा एक स्कॉर्पियो को जब्त कर छह लोगों को हिरासत में लिया. कवैया थाना क्षेत्र के जमुई मोड़ पर एक ओभर लोडे गिट्टी लदा ट्रक बीआर 9 एम 8522 को चालक जमुई निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र शंभु यादव को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ीविशनपुर मोड़ के पास से बालू लोड ट्रक जेएच 05 क्यू 9715 को उसके चालक समस्तीपुर जिला अंतर्गत मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के सिमयसिंहपुर निवासी स्व़ सागर राय के पुत्र पप्पू यादव तथा ट्रक पर मौजूद सूर्यगढ़ा नंदपुर गांव निवासी प्रसिद्ध नारायण सिंह के पुत्र पंकज सिंह को गिरफ्तार किया गया.
इसी के समीप एनएच 0 पर से 100 घनमीटर बालू लदा एक ट्रैक्टर के साथ अवैध कार्य में संलिप्त गढ़ी विशनपुर ग्राम निवासी नेपाली चौधरी के पुत्र कुमार विद्यासागर को पकड़ा गया. इसके अलावा एक सफेद स्कॉर्पियो एवं उसपर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया.