17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू माफियाओं व पुलिस कर्मियों में भिड़ंत जमकर रोड़ेबाजी, चलीं तीन राउंड गोलियां

कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष सहित सात पुलिसकर्मी घायल सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में गुरुवार रात की घटना माफिया ने पुलिस बल को कार्रवाई से रोका, दोनों ओर से हुआ बल प्रयोग पुलिस ने दो बाइक सहित दस वाहनों को किया जब्त सूर्यगढ़ा : बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के […]

कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष सहित सात पुलिसकर्मी घायल

सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में गुरुवार रात की घटना
माफिया ने पुलिस बल को कार्रवाई से रोका, दोनों ओर से हुआ बल प्रयोग
पुलिस ने दो बाइक सहित दस वाहनों को किया जब्त
सूर्यगढ़ा : बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस दल पर रोड़ेबाजी की गयी. घटना सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में गुरुवार की रात घटी. तनावपूर्ण स्थिति में दोनों ओर से तीन राउंड गोलीबारी किये जाने की भी सूचना है. सूर्यगढ़ा पुलिस ने भी गोलीबारी की पुष्टि की. घटना में थानाध्यक्ष राजेशरंजन सहित सात पुलिसकर्मी चोटिल हो गये, जिनका इलाज सूर्यगढ़ा पीएचसी में किया गया.
घायलों में पुलिस निरीक्षक सह सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष राजेश रंजन, एएसआई सुबोध कुमार प्रसाद, बीएमपी 13 के जवान दिलीप कुमार, रोहित कुमार, होमगार्ड के जवान गणेश सिंह, रविंद्र यादव एवं शंभु प्रसाद सिंह शामिल हैं. घटना के बाद निस्ता गांव में घंटो पुलिसिया कार्रवाई चलती रही. जिसमें पुलिस ने एक ट्रक, एक मिनी डंफर, 6 ट्रैक्टर व दो बाइक सहित दस वाहनों को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार रात लगभग 9 बजे सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष रात्री गश्ती में लखीसराय की ओर जा रहे थे. तभी अलीनगर गांव से आगे अवैध बालू लदा कई ट्रैक्टर विपरित दिशा से सूर्यगढ़ा की ओर आता नजर आया. थानाध्यक्ष ने बीच सड़क पर पुलिस गाड़ी रोककर ट्रैक्टर को कब्जे में लेने की कोशिश की तभी ट्रैक्टर चालक पुलिस वाहन के बगल से वाहन लेकर भागने में सफल रहा.
पुलिस द्वारा गाड़ी को घुमाकर भाग रहे बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा किया. जिसपर कुछ ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को लेकर दूसरे रास्ते से भाग निकला. जिसके बाद निस्ता गांव के समीप बालू माफिया पुलिस दबिश का विरोध करते हुए रोड़ेबाजी करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग किया. सूत्रों के अनुसार इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा दो राउंट फायरिंग भी की गयी, जिसपर पुलिस द्वारा भी एक राउंड हवाई फायरिंग की गयी. रोड़ेबाजी की घटना में थानाध्यक्ष सहित सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. बाद में घटना की जानकारी होने पर एसपी अरविंद ठाकुर ने रात में ही जिला से अतिरिक्त पुलिस बल को निस्ता गांव भेज सर्च अभियान चलाने का आदेश दिया. जिसमें पुलिस ने दस वाहनों को जब्त किया.
पहले भी पुलिस दल पर हो चुका है पथराव . सूर्यगढ़ा . थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में बालू माफिया द्वारा पुलिस दल पर पथराव की यह पहली घटना नहीं है. तकरीबन एक वर्ष पूर्व भी तत्कालीन एसएचओ सुबोध कुमार के रहते बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में निस्ता गांव में पुलिस दल पर पथराव किया गया था. जिसमें बीएमपी का एक जवान जख्मी हो गया. उस समय जवानों ने खुलेआम स्थानीय थाना पर बालू माफियाओं से प्रति ट्रैक्टर एवं ट्रक से मासिक बंधी बंधाई रकम लिये जाने का आरोप लगाया था. इधर, बालू माफिया का आरोप है कि अभी भी सब कमीशन का खेल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें