9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों से अवैध वसूली पर लगे अंकुश वरना कार्रवाई

एसपी ने बड़हिया थाना का किया निरीक्षण बड़हिया : एसपी अरविंद ठाकुर ने अपने निश्चित कार्यक्रम के अनुसार बड़हिया थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नीरज कुमार को आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखने के साथ ही केस के अनुसंधान पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया़ इसके साथ […]

एसपी ने बड़हिया थाना का किया निरीक्षण

बड़हिया : एसपी अरविंद ठाकुर ने अपने निश्चित कार्यक्रम के अनुसार बड़हिया थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नीरज कुमार को आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखने के साथ ही केस के अनुसंधान पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया़ इसके साथ ही एसपी से लोगों से मिल रही वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत पर अंकुश लगाने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस पर अमल करें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें. निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि अभिलेखों, अनुसंधान, मालखाना, पदाधिकारियों की कार्य प्रणाली, अपराधियों की निगरानी आदि पर चर्चा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया़
उन्होंने बताया कि पुलिस महकमा में अंतिम पंक्ति चौकीदार को प्रोत्साहित करने और कार्य के प्रति समर्पित रहने के लिए नहीं पहल शुरू की गयी है़ जिसके तहत पुलिस कप्तान चौकीदार के कंधे पर हाथ रखकर अपनत्व का बोध कराते हुए चौकीदार को अपने कार्यक्षेत्र में शराब की बिक्री पर पाबंदी एवं आपराधिक गतिविधि पर सतर्क निगाह रखने का निर्देश दिया़ एसपी ने कहा कि बड़हिया की विधि व्यवस्था दुरुस्त कर बड़हिया का गौरवशाली अतीत वाली तश्वीर प्रस्तुत करने का हरसंभव प्रयास करेंगे. मौके पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार के अलावा अवर निरीक्षक अविनाश कुमार, अशोक सिंह, एएसआइ विकास चंद्र, लवकुश कुमार, नंद किशोर शर्मा, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार सहित कई अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें