जेल आइजी ने वीसी में कंप्यूटरीकृत कार्य पर दिया जोर
Advertisement
मंडल कारा होगा पेपरलेस
जेल आइजी ने वीसी में कंप्यूटरीकृत कार्य पर दिया जोर लखीसराय : समाहरणालय स्थित एनआईसी के सभागार में शनिवार को कारा महानिरीक्षक आनंद किशोर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मंडल कारा लखीसराय के साथ समीक्षात्मक बैठक कर कार्यालय को पेपरलेस किये जाने का निर्देश दिया. वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान उपस्थित लखीसराय मंडल कारा के […]
लखीसराय : समाहरणालय स्थित एनआईसी के सभागार में शनिवार को कारा महानिरीक्षक आनंद किशोर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मंडल कारा लखीसराय के साथ समीक्षात्मक बैठक कर कार्यालय को पेपरलेस किये जाने का निर्देश दिया. वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान उपस्थित लखीसराय मंडल कारा के जेलर संजय कुमार ने बताया कि जेल आईजी ने मंडल कारा के सभी तरह के कार्य कंप्यूटर संचालित कराये जाने पर बल दिया है. यह जेल में बंदी से मुलाकाती को लेकर भी लागू किया जायेगा.
साथ ही कारा के बंदियों का निबंधन कार्य भी कंप्यूटर पर ही अपलोड किये जाने का निर्देश मिला है. इसके अतिरिक्त अन्य सभी तरह के कार्यो का लेखा जोखा भी कंप्यूटर पर ही किया जायेगा. जेल पहुंचे मुलाकाती को भी कंप्यूटर पर जानकारी उपलब्ध करानी होगी. वहीं से मिले नंबर के आधार पर मुलाकाती कराने का कार्य किया जायेगा. वीसी के दौरान जेल प्रोग्रामर राजीव रंजन भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement