अवहेलना . आदेश का अनुपालन कराने में परिवहन विभाग फिसड्डी
Advertisement
तीन किमी जाम से रोज मचता कोहराम
अवहेलना . आदेश का अनुपालन कराने में परिवहन विभाग फिसड्डी समाहरणालय के सामने ही उड़ायी जा रही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां आम और खास दोनों वर्ग के लोग हो रहे परेशान नहीं दिया जा रहा ध्यान लखीसराय : शहर में नियमों को ताक पर रख कर हो रहा वाहनों का परिचालन. अव्यवस्थित वाहन पड़ाव एवं […]
समाहरणालय के सामने ही उड़ायी जा रही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
आम और खास दोनों वर्ग के लोग हो रहे परेशान नहीं दिया जा रहा ध्यान
लखीसराय : शहर में नियमों को ताक पर रख कर हो रहा वाहनों का परिचालन. अव्यवस्थित वाहन पड़ाव एवं वाहन परिचालन से आम और खास दोनों वर्ग के लोग हो रहे परेशान. आदेशों ,निर्देशों के अनुपालन में भी बरती जा रही कोताही. नतीजा यह है कि सुबह पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक, जगह जगह पुलिस बल की तैनाती के बावजूद शहर में जाम की समस्या आम बात हो गयी है. जिला मुख्यालय लखीसराय शहर मे एक मात्र मुख्य सड़क से ही सभी वाहनों का परिचालन होना है. शहर से गुजरने वाली इस मुख्य सड़क की लगभग ढ़ाई से तीन किलोमीटर रास्ता पूरी तरह जाम से ग्रसित रहता है.
बड़े वाहनों की नो इंट्री और जगह जगह पुलिस की तैनाती के बावजूद वरीय पदाधिकारी के वाहनों को भी इस जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है. मंगलवार को समाहरणालय से सूर्यगढ़ा जा रहे एसपी, डीडीसी, एसडीओ की वाहन जगह जगह अटकती रही. यहां तक कि पुरानी बाजार चौक पर भी इन पदाधिकारियों के अंगरक्षक एवं टाउन पुलिस की गश्ती दल को इन वाहनों को निकालने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जिला प्रशासन द्वारा बार बार ऑटो चालकों के साथ बैठक कर दिये गये निर्देशों का अनुपालन भी नहीं होता है. रेलवे पुल, शहीद द्वार से लेकर मच्छरहट्टा तक ऑटो सड़क पर ही खड़ा कर सवारी चढ़ाने उतारने का काम करते हैं.
एक – एक ऑटो पर पंद्रह यात्री बैठाये जाते हैं. नो इंट्री का हाल यह है कि दिन भर यात्री वाहन , बड़े -बड़े स्कूली बस एवं इमरजेंसी सेवा के वाहन शहर में रेंगते रहते हैं. बमुश्किल दो बड़ी वाहन गुजरने लायक इस सड़क पर ऐसे में ऑटो या बाइक वाले द्वारा साइड लेने के दौरान प्राय: जाम की समस्या खड़ी हो जाती है. अहले सुबह से दोपहर तक लगातार, शाम तक आधा या एक घंटे के बाद रेलवे पुल के नीचे बड़ी यात्री वाहन बीच सड़क पर ही खड़ी रहते हैं. कई बार ऑटो चालकों को पंजाबी मुहल्ला रोड से ही पैसेंजर उठाने का निर्देश भी बेअसर है. एक नहीं पांच-छह ऑटो मच्छरहट्टा के पास खड़ा रहता है.जहां जाम की समस्या मुख्य रूप से खड़ी होती है.
बाइक चालकों की लापरवाही का आलम यह है कि दो की जगह तीन तो आम बात है ही टीन एज युवक एक बाइक पर चार की संख्या में सवारी कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि प्रशासन कार्रवाई नहीं करती . टाउन एवं कवैया दोनों थाना लगातार बाइक चेकिंग का कार्य कर रही है. अच्छी खासी बाइक चालकों पर जुर्माना कर रही है. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि पर्व त्योहार को लेकर अन्य मामलों में उलझा हुआ था. एक दो दिन के अंदर अभियान पूर्वक वाहन चेकिंग किया जायेगा. ऑटो चालकों की लापरवाही पर सख्ती से कार्रवाई किया जायेगा. संकीर्ण सड़क और ऑटो पड़ाव की कमी से परेशानी तो होती है. इसके निराकरण को लेकर योजना पर विचार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement