7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, परीक्षा आज

18 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल लखीसराय : केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही भर्ती के लिये लिखित परीक्षा रविवार को शहर के नौ केंद्रों पर दो पाली में आयोजित की जायेगी. जिसमें 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इधर परीक्षा से एक दिन पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी ने […]

18 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
लखीसराय : केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही भर्ती के लिये लिखित परीक्षा रविवार को शहर के नौ केंद्रों पर दो पाली में आयोजित की जायेगी. जिसमें 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे.
जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इधर परीक्षा से एक दिन पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी ने शहर के नौ केंद्रों पर परीक्षा तैयारी का अवलोकन कर केंद्राधीक्षक को कई दिशा निर्देश दिये. वहीं शनिवार को डीएम अमित कुमार ने मंत्रणा कक्ष में एसपी अरविंद ठाकुर, एसडीपीओ मुरली प्रसाद सिंह, डीडीसी विनय कुमार मंडल, एसडीपीओ पंकज कुमार, एडीएम किशोरी चौधरी,वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार,जोनल मजिस्ट्रेट , उड़नदस्ता टीम, डीइओ सुनयना कुमारी,डीपीओ रमेश पासवान, सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक किया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा पूर्णत: पारदर्शी, कदाचार मुक्त,निष्पक्ष होनी चाहिये. केंद्रीय चयन पर्षद के मार्गदर्शन का शत प्रतिशत पालन होना चाहिये. इसमें कोताही बरते जाने पर संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
शहर के केएसएस कॉलेज, आर लाल कॉलेज, केआरके उच्च विद्यालय, बालिका विद्यापीठ, डीएवी पब्लिक स्कूल, नाथ पब्लिक स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, श्री दुर्गा उच्च विद्यालय, महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी है.
अभ्यर्थी करेंगे एक घंटा पूर्व रिपोर्टिंग : सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रथम पाली सुबह दस बजे से प्रारंभ होगी. लेकिन अभ्यर्थियों को समय से एक घंटा पूर्व यानि नौ बजे ही अपना रिपोर्टिंग करना होगा. परीक्षा दो घंटे की होगी. प्रथम पाली 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी.
केंद्राधीक्षकों को मिला निर्देश: कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर केंद्राधीक्षकों की अहम भूमिका का बोध कराते हुए उनको कई निर्देश दिये गये.
केंद्र के अंदर विधि व्यवस्था, किसी प्रकार को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग नहीं करने, फर्जी परीक्षार्थियों पर निगरानी रखने आदि का निर्देश दिया गया. वहीं थोड़ा शक होने पर भी परीक्षार्थी को अयोग्य घोषित करने का निर्देश दिया गया. केंद्र कैंपस में बिना फोटो पहचान पत्र किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं देने की बात कही गयी. वहीं केंद्र पर जेनरेटर एवं वीडियोग्राफी अवश्य कराने को कहा गया. परीक्षा समाप्ति के बाद वीडियोग्राफी वाले कैसेट को सील बंद कर संबंधित डीएम के माध्यम से केंद्रीय चयन पर्षद को भेजा जायेगा.
सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट , पुलिस पदाधिकारी की तैनाती : परीक्षा को लेकर डीएम ने सभी नौ केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट , पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है. इसके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट एवं उड़नदस्ता के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ये सब पूर्वाह्न 9 बजे से कार्य करना प्रारंभ कर देंगे.
परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था : परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था को लेकर दो परीक्षार्थियों के बीच की दूरी कम से कम 3 फीट रखी गयी है. सभी परीक्षार्थियों को सीटिंग प्लानिंग के अनुसार ही बैठने की अनुमति होगी.
24 पर एक वीक्षक की व्यवस्था : परीक्षा केंद्र पर 24 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा 100 परीक्षार्थियों पर एक अतिरिक्त वीक्षक की भी व्यवस्था की गयी है. परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी कलम के अलावे कुछ भी नहीं ले जा सकेंगे. मोबाइल, पर्स आदि अंदर नहीं ले जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें