27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरती व पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश

जिला प्रशासन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया. पौधारोपण कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने छायादार व फलदार पौधे लगाये. वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने स्वयं झाड़ू उठाकर जगह-जगह साफ-सफाई प्रारंभ कर ग्रामीणों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता लाने का प्रयास किया. रामगढ़ चौक : प्रखंड अंतर्गत नोनगढ़ में शनिवार को ग्राम विकास शिविर सह चौपाल के आयोजन […]

जिला प्रशासन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया. पौधारोपण कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने छायादार व फलदार पौधे लगाये. वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने स्वयं झाड़ू उठाकर जगह-जगह साफ-सफाई प्रारंभ कर ग्रामीणों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता लाने का प्रयास किया.
रामगढ़ चौक : प्रखंड अंतर्गत नोनगढ़ में शनिवार को ग्राम विकास शिविर सह चौपाल के आयोजन के बाद रविवार को जिला प्रशासन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया. जिसके तहत जिलाधिकारी अमित कुमार, डीडीसी विनय कुमार मंडल, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ पंकज कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजु प्रसाद एवं नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जुली देवी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण एवं ग्रामीण सड़क के दोनों तरफ पौधारोपण किया गया़ पौधारोपण कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने छायादार व फलदार पौधों को लगाये. मौके पर डीएम ने उपस्थित ग्रामीणों को भी पौधा लगाने की सलाह देते हुए कहा कि एक वृक्ष मनुष्य को कई फायदे देता है़ वृक्ष से जहां हमें फल प्राप्त होती है वहीं यह पर्यावरण को भी व्यवस्थित रखते हुए मनुष्य को प्रदुषण से बचाती है़ ससमय वर्षा भी वृक्ष के कारण ही होती है़
आज लगाये गये पौधे का लालन-पालन करें तो यह बड़े होने पर हमारा ही सहारा बनता है़ वहीं डीडीसी ने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि आम गैरमजारुआ व ग्रामीण सड़क के किनारे मनरेगा समेत हरियाली योजनाओं के तहत पौधा अवश्य लगायें. वहीं एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि वृक्ष भी एक सजीव है,इन्हें भी समय-समय पर पानी, खाना के रूप में खाद आदि की आवश्यकता होती है़ पौधा लगाने से मनुष्य को अनेकों लाभ मिलता है़
एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि इंसान का लालन-पालन हमें धोखा दे सकता है लेकिन वृक्ष का पालन-पोषण हमें कभी धोखा नहीं देता है़ वृक्ष के रख-रखाव से हमें कोई न कोई लाभ अवश्य मिल जाता है़ पौधारोपण कार्यक्रम के बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने स्वयं झाड़ू उठाकर जगह-जगह साफ-सफाई प्रारंभ कर ग्रामीणों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता लाने का प्रयास किया तथा लोगों से साफ-सफाई के साथ रहने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता ही देवत्व के निकट है. मौके पर नोनगढ़ पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि दिलीप यादव उर्फ पारो यादव, मन्नू कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें