19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों पर लगायें अंकुश शातिर वारंटियों को भेजें जेल

लखीसराय : समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिले के सभी थानाध्यक्षों, पुलिस पदाधिकारियों के साथ मुंगेर के डीआइजी विकास वैभव ने बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश दिये. साथ ही हाल में हुई नक्सली गतिविधियों , आपराधिक घटनाओं का जायजा लिया. क्षेत्र मे बढ़ती नक्सली वारदातों ,आपराधिक घटनाओं के रोकथाम को लेकर […]

लखीसराय : समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिले के सभी थानाध्यक्षों, पुलिस पदाधिकारियों के साथ मुंगेर के डीआइजी विकास वैभव ने बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश दिये. साथ ही हाल में हुई नक्सली गतिविधियों ,

आपराधिक घटनाओं का जायजा लिया. क्षेत्र मे बढ़ती नक्सली वारदातों ,आपराधिक घटनाओं के रोकथाम को लेकर बैठक में पुलिसिया रणनीति पर भी गंभीरता से विचार विमर्श किया गया. 21 सितंबर से प्रारंभ हो रही दुर्गा पूजा व एक अक्तूबर को संभावित मुहर्रम के त्योहार को लेकर पूर्व से ही सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारी किये जाने का निर्देश दिया. पुलिस द्वारा पुलिस पब्लिक संबंध को बेहतर बनाने को लेकर किये जा रहे लोक संवाद कार्यक्रम को पब्लिक के बीच जाकर आयोजित करने को कहा गया है.

एसपी के पूर्व निर्धारित क्राइम मीटिंग में उपस्थित डीआइजी ने सभी थानाध्यक्षों को शराब पर नकेल कसने के साथ जुआ आदि पर भी ध्यान केंद्रित किये जाने को कहा है. थानाध्यक्षों से पर्व के पूर्व ही शांति समिति की बैठक कर लिये जाने के साथ साथ पुलिसिया सूचना तंत्र को मजबूत करने पर बल दिया गया.

दिया गार्ड ऑफ ऑनर
डीआइजी के एसपी कार्यालय पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बैठक में एसपी अरविंद ठाकुर, एएसपी अभियान पवन उपाध्याय , एसडीपीओ पंकज कुमार, सार्जेंट मेजर श्याम सुंदर कश्यप, टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, कवैया आशुतोष कुमार, हलसी के राजकुमार प्रसाद, मेदिनीचौकी के रंजीत कुमार, रामगढ़ चौक के पंकज झा, बड़हिया के नीरज कुमार सिन्हा, सूर्यगढ़ा के गौतम कुमार, बीरूपुर के प्रमोद कुमार, चानन के सुनील झा, पिपरिया के आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें