कार का ड्राइवर हुआ फरार, एक नाबालिग हिरासत में
Advertisement
कार से 137 बोतल विदेशी व 96 देसी पाउच बरामद
कार का ड्राइवर हुआ फरार, एक नाबालिग हिरासत में गुप्त सूचना के आधार पर कवैया पुलिस ने बायपास में की थी घेराबंदी बायपास स्थित निर्माणाधीन पुल के पास से किया गया बरामद कार के अलग-अलग हिस्सों में छिपाकर रखी गयी थी शराब की बोतलें व पाउच लखीसराय : शुक्रवार को कवैया पुलिस ने गुप्त सूचना […]
गुप्त सूचना के आधार पर कवैया पुलिस ने बायपास में की थी घेराबंदी
बायपास स्थित निर्माणाधीन पुल के पास से किया गया बरामद
कार के अलग-अलग हिस्सों में छिपाकर रखी गयी थी शराब की बोतलें व पाउच
लखीसराय : शुक्रवार को कवैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बायपास स्थित निर्माणाधीन पुल के पास से देसी-विदेसी शराब से भरी एक टाटा इंडिगो कार को जब्त किया़ पुलिस के द्वारा घेराबंदी की भनक मिलते ही पुलिस बल से कुछ दूर पूर्व ही चालक कार को छोड़कर फरार हो गया़ जिसके बाद पुलिस ने कार से एक नाबालिग लड़का को हिरासत में लेकर कार को जेसीबी के माध्यम से खींचकर कवैया थाना लेकर पहुंची. जहां एसपी अरविंद ठाकुर,
एएसपी पवन कुमार उपाध्याय एवं एसडीपीओ पंकज कुमार की उपस्थिति में कार की सघन जांच के बाद कार के विभिन्न हिस्सों से 137 बोतल विदेसी तथा 96 पाउच देसी मशालेदार शराब बरामद किया गया़ इस संबंध में कवैया थाना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी श्री ठाकुर ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि एक कार के माध्यम से झारखंड से भारी मात्रा में शराब की खेप लखीसराय बायपास के रास्ते बेगूसराय ले जायी जा रही है. जिसक बाद कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक अमलेश कुमार के नेतृत्व में बायपास में रेल लाइन के उपर बन रहे निर्माणाधीन पुल के पास पुलिस बल ने घेराबंदी की़ पुलिस की घेराबंदी को देखते ही कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया़ हालांकि पुलिस बल ने कार चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल रहा़ जिसके बाद पुलिस बल ने कार में मौजूद एक नाबालिग को हिरासत में लिया और कार को कवैया थाना लेकर पहुंची.
एसपी ने बताया कि हिरासत में लिया गया बालक का नाम मो़ कौसर है जो बेगूसराय जिले के खातोपुर निवासी मो़ असलम का पुत्र है. वहीं फरार कार चालक भी खातोपुर निवासी मो़ उस्मान का पुत्र समसुल बताया गया है़ एसपी ने बताया कि शराब तस्करी के लिए स्पेशल कार में कई तहखाना का निर्माण कराया गया था, जिसमें कार के डिक्की, सीट आदि के अंदर चेंबर बनाया गया था और उसमें छिपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी. एसपी ने बताया कि जब्त कार बीआर 01 एबी-7938 से रॉयल स्टेग कंपनी के 375 एमएल की 117 बोतल तथा ब्लंड प्राइड कंपनी के 375 एमएल की 20 बोतल विदेसी शराब के साथ ही 200 एमएल देसी मशालेदार की 96 पाउच बरामद की गई है़ कार भी बेगूसराय की ही किसी केके सिंह की बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement