लखीसराय : जिले के एकमात्र महिला कॉलेज बड़हिया में कॉलेज स्थापना की 36वीं वर्षगांठ के मौके पर शासी निकाय के सचिव रविशंकर उर्फ अशोक के नेतृत्व में संस्थापक समाजवादी चिंतक सह पूर्व मंत्री स्व कपिलदेव सिंह एवं स्व रामबालक सिंह के सपना को साकार करने का संकल्प लिया गया. कॉलेज की प्राचार्य डॉ विभा कुमारी एवं गांधी विचार विभागाध्यक्ष प्रो अमरनाथ सिंह , राजीव कुमार सहित कई शिक्षकों ने बताया कि स्थापना दिवस पर जो प्रकाशित किया गया है, शासी निकाय के सचिव रविशंकर सिंह अशोक के कार्यकाल में महिला कॉलेज अपने उद्देश्य से भटक गया है. जो बिल्कुल मनगढ़ंत है.
जबकि उस बात की कोई चर्चा भी नहीं हुई थी. कॉलेज में कोई गुट नहीं है. सब मिल जुल कर काम कर रहे हैं. कॉलेज के बस आर्थिक तंगी के कारण बंद है. मुख्य अतिथि अशोक जी थे, उनके शब्द को प्रकाशित नहीं किया गया. जबकि उन्होंने बताया था कि जिस उद्देश्य से संस्थापक ने कॉलेज का स्थापना किया था. उनका सपना हमलोग मिल जुलकर पूरा करें,तभी उनकी प्रासंगिकता बनी रहेगी. वहीं चर्चित साहित्यकार रत्नेश्वर सिंह ने छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा था कि शब्द पर बल दो. शब्द जख्मी भी करता है और मिलाता भी है. उन्होंने स्वीडन और सूडान फुटबॉल मैच का उदाहरण दिया. सम्मानित अतिथि डॉ सत्येंद्र ,अरुण कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार है, सचिव महोदय इसका फायदा उठा कर महिला कॉलेज के जो सपना है उसमें लग जायें. स्थापना दिवस पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ विभा कुमारी ने की. जबकि मंच संचालन प्रो भवानी एवं एनसीसी के कैडर श्रृष्टि कुमारी ने की. एनसीसी कैडर ने इस मौके पर अनूठी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की.