19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिहरे हत्याकांड के फरार सभी अभियुक्तों के घर होगी कुर्की

पोखरामा हत्याकांड. पुलिस के अनुरोध पर न्यायालय ने दिया आदेश चार अगस्त को पोखरामा गांव में हुई ितहरे हत्याकांड के सभी फरार अभियुक्तों के घरों में कुर्की जब्ती होगी. पुलिस के अनुरोध पर सोमवार को कोर्ट ने आदेश पत्र जारी कर दिया है. लखीसराय : सोमवार को न्यायाधीश दीपक कुमार के कोर्ट ने पोखरामा हत्याकांड […]

पोखरामा हत्याकांड. पुलिस के अनुरोध पर न्यायालय ने दिया आदेश

चार अगस्त को पोखरामा गांव में हुई ितहरे हत्याकांड के सभी फरार अभियुक्तों के घरों में कुर्की जब्ती होगी. पुलिस के अनुरोध पर सोमवार को कोर्ट ने आदेश पत्र जारी कर दिया है.
लखीसराय : सोमवार को न्यायाधीश दीपक कुमार के कोर्ट ने पोखरामा हत्याकांड के सभी फरार आरोपितों के घरों की कुर्की करने के पुलिस के अनुरोध को स्वीकारते हुए कांड के फरार सभी सात अभियुक्तों के घरों की कुर्की जब्ती का आदेश जारी कर दिया़ सोमवार को आरोपितों की कुर्की जब्ती का आदेश लेने के लिए कांड के अनुसंधानकर्ता सह पुलिस निरीक्षक रामनिवास सुबह कोर्ट के खुलने से लगे हुए थे. दोपहर बाद कोर्ट से उन्हें कांड के अभियुक्तों के घरों की कुर्की का आदेश प्राप्त हो गया़
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया कि कुर्की का आदेश प्राप्त हुआ है अब पुलिस रणनीति बनाकर संभवत: मंगलवार को सभी फरार अभियुक्तों के घरों की कुर्की कर सकती है. उन्होंने कहा कि वैसे पुलिस सभी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है तथा उनके विरुद्ध जो भी कार्रवाई करनी पड़ेगी पुलिस करेगी.
चार अगस्त को पोखरामा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हुई थी हत्या
चार अगस्त को कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को दो अलग-अलग जगहों पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी़ जिसमें पोखरामा निवासी रामशेखर सिंह, उनके पुत्र झालो सिंह एवं भतीजा रिपु कुमार शामिल थे़ हत्या के चंद घंटों बाद नाटकीय तरीके से सिविल कोर्ट परिसर लखीसराय से हत्याकांड के मुख्य आरोपितों में शामिल किरण सिंह की गिरफ्तारी भी हो गयी थी. जिसके बाद जिले की राजनीति गरमा गयी थी. हत्याकांड में शामिल अपराधियों को राजनीति संरक्षण दिये जाने की चर्चाओं के बाद सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने स्वयं पोखरामा का दौरा कर मृतक के परिजनों को हत्यारों की गिरफ्तारी एवं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा था कि किसी भी सूरत में हत्यारों को सजा दिलायी जायेगी.
पोखरामा गांव में चार अगस्त को एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई थी हत्या
हत्या के दिन ही मुख्य अभियुक्तों में एक हुआ था गिरफ्तार
प्राथमिकी में शामिल दो साजिशकर्ता जेल में पहले से हैं बंद
अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की बनी है चुनौती
सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
आज हो सकती है अभियुक्तों के घरों की कुर्की-जब्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें