17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की मौत के बाद हंगामा

पीरीबाजार : पड़ोसी जिला बेगूसराय के शाम्हो थाना क्षेत्र के पीएचसी में रविवार की रात शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत हेमरपुर गांव निवासी कन्हैया कुमार की 24 वर्षीया पत्नी दीपशिखा देवी की मौत प्रसव के बाद हो जाने से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह अस्पताल पहुच कर हंगामा किया. वहीं घटना […]

पीरीबाजार : पड़ोसी जिला बेगूसराय के शाम्हो थाना क्षेत्र के पीएचसी में रविवार की रात शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत हेमरपुर गांव निवासी कन्हैया कुमार की 24 वर्षीया पत्नी दीपशिखा देवी की मौत प्रसव के बाद हो जाने से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह अस्पताल पहुच कर हंगामा किया.

वहीं घटना के बाद प्रखंड प्रमुख मुन्ना राय, एसएस बरारी-2 पंचायत की मुखिया पम्पम देवी के प्रतिनिधि नुनू सिंह, उपप्रमुख कुमकुम देवी, पंचायत समिति सदस्य रामसुमिरन महतो, सरपंच रामानन्द सिंह आदि जनप्रतिधियों ने पीएचसी और क्षेत्र के चार एपीएचसी का औचक निरीक्षण किया,

प्रसव के बाद…
तो पीएचसी के हेल्थ मैनेजर, लेप्रोसी, डाटा ऑपरेटर, एनिमी, फार्मासिस्ट, और संजीविनी डाटा ऑपरेटर सहित कई नर्स और स्वास्थ्य कर्मी अपने ड्यूटी से गायब मिले. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. बाद में एक स्थानीय डॉक्टर आस्तिक सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया. जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के अनुसार मृतका रविवार की शाम परिवार के लोगों के साथ प्रसव कराने अस्पताल आयी, लेकिन अस्पताल में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था.
वहां एक हीरा देवी नाम की नर्स मौजूद थी. नर्स ने बाहर से दवा मंगवायी और प्रसव कराया. प्रसव के बाद पीड़िता को खड़ा कर एक कमरे से दूसरे कमरे तक चलाकर ले जाने के कारण पीड़िता के प्रसव के रास्ते से रक्तस्राव होने लगा. धीरे-धीरे पूरे शरीर से खून बाहर निकल गया और पीड़िता की मौत हो गयी. अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने से रात में बेहतर ईलाज के लिए कहीं बाहर नहीं ले जाया जा सका, जबकि एंबुलेंस के लिए प्रखंड प्रमुख और ग्रामीणों के द्वारा कई बार संबंधित लोगों को लिखित सूचना दी जा चुकी है, लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है. लोगों का आरोप है कि इलाज के अभाव में महिला की मौत हुई है.
इस बारे में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार झा ने बताया कि स्वास्थ्य खराब रहने के कारण नर्स राजकुमारी देवी मौखिक छुट्टी पर थी और मौखिक रूप से हीरा देवी ड्यूटी कर रही थी. पीड़िता का इलाज के वक्त लगातार हीरा देवी के सम्पर्क में रहीं थी. हर संभव इलाज किया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. हालांकि उन्होंने लापरवाही के सवाल पर कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें