बड़हिया : प्रखंड में पुलिस प्रायोजित लूट, वृद्धा पेंशन के नहीं बंटने, राशन केरोसिन वितरण में धांधली, किसान के ऊपज के मूल्य निर्धारण में धांधली के खिलाफ बड़हिया प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को नगर और प्रखंड भाजपा की ओर से एकदिवसीय धरना दिया गया. प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और नगर भाजपा अध्यक्ष गोपाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रखंड मुख्यालय पर दिया. वक्ताओं ने कहा बड़हिया प्रखंड के एनएच 80 पर आधा दर्जन स्थानों पर पुलिस संरक्षण में अवैध वसूली वाहन चालकों से प्रतिदिन किया जाता है.
लखीसराय से बड़हिया प्रखंड की सीमा में प्रवेश करते ही गोपालगंज जिला का एक लूटेरा दल बड़हिया पुलिस की उपस्थिति और सहयोग में एनएच 80 पर चलने वाले वाहनों को जबरन रोक कर प्रत्येक वाहन वाले से दो सौ रुपये जबरन वसूल करता है. रसीद मांगने पर सड़क जाम का हवाला देकर मौजूद पुलिस वाले वाहन को जबरन प्रस्थान करा देते हैं. वक्ताओं ने कहा कि दरियापुर डॉरसेल कंपनी के गट पर पुलिस संरक्षण में रोड जाम कर दो सौ रुपये की जबरन वसूली के बाद गाड़ी जैसे ही आगे बढ़ती है पहाड़पुर पेट्रोल पंप के पास पुलिस दस्ता फिर सभी वाहनों से रातभर अवैध वसूली करती है. वक्ताओं में नरोत्तम कुमार, दिनेश सिंह, अनिल सिंह, मनोज कुमार, राजेश कुमार, दीपक कुमार, संजीव कुमार, अजय कुमार आदि शामिल है.