मेदनीचौकी : गुरुवार को बीआरसी अलीनगर में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय के दो-दो शिक्षकों ने भाग लिया. जिसमें भूकंप, बाढ़, सूखा, सर्पदंश, प्राकृतिक आपदाओं से निवारण (बचाव) के संबंध में जानकारी दी गयी.
मानो मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय कुमार तथा मध्य विद्यालय जकड़पुरा-जगदीशपुर के प्रधानाध्यापिका विमला कुमारी ने प्रशिक्षण दिया. आपदा से संबंधित एक-एक पुस्तक सभी प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को दी गयी. सभी मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को हर शनिवार को आपदा से बचाव की जानकारी दी जायेगी. अवधेश कुमार, रामदयाल सिंह, मो शाहिद, इंदू कुमारी, रूबी रानी, देवेंद्र पासवान, सोहन दास समेत करीब दो सौ शिक्षकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया.