19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन में गड़बड़ी का आरोप, की नारेबाजी

मारवाड़ी कॉलेज में गुरुवार को एनएसयूआई से जुड़े दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया यूनिवर्सिटी के प्रभारी वाइस चांसलर पवन झा का पुतला दहन किया.

किशगनंज.मारवाड़ी कॉलेज में गुरुवार को एनएसयूआई से जुड़े दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया यूनिवर्सिटी के प्रभारी वाइस चांसलर पवन झा का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओ ने वाइस चांसलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने कहा कि अभी बीए, बीकॉम, बीएससी में नामांकन चल रहा है, जिसमे बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता बिक्की ठाकुर ने कहा कि मेघा सूची को दरकिनार करते हुए नामांकन लिया जा रहा है. ऐसे छात्र जिनका अंक 70% से ऊपर है, उनका सूची में नाम नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे. छात्र नेताओं के द्वारा एक मांग पत्र भी कॉलेज प्रशासन को सौंपा गया है. मामले को कॉलेज के प्रो डॉ गुलरेज रौशन ने अनियमितता बरते जाने की बातो से इंकार करते हुए कहा कि मांग पत्र सौंपा गया है. उसे विश्व विद्यालय भेजा जाएगा और छात्रों की जो भी समस्या है, उसका निराकरण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें