दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
जबरन रिश्ता तय करने को लेकर हुई मारपीट
दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज बिशनपुर : थाना क्षेत्र के पुरन्दाहा पंचायत अंतर्गत वर्मा कॉलोनी अंधासुर में जबरन शादी का रिश्ता बनाने को लेकर रविवार देर रात दो परिवारों के बीच जम कर मारपीट हुई. मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मारपीट को […]
बिशनपुर : थाना क्षेत्र के पुरन्दाहा पंचायत अंतर्गत वर्मा कॉलोनी अंधासुर में जबरन शादी का रिश्ता बनाने को लेकर रविवार देर रात दो परिवारों के बीच जम कर मारपीट हुई. मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मारपीट को लेकर कोचाधामन थाना में दोनों पक्षों की ओर से सोमवार को दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लड़की पक्ष की ओर से आवेदक राम कैलाश सिंह के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 57/ 17 के तहत धारा 341, 323, 447, 307, 504/ 34 भादवि के तहत 10 नामजद एवं 10 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
वहीं लड़का पक्ष की ओर से लाल बहादुर सिंह के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 58/ 17 में पांच नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध भादिव की धारा 341 ,323 , 307,504/ 34 तहत मामला दर्ज किया गया है. ज्ञात हो की रविवार मध्य रात्रि गांव के राजेश सिंह का विवाह रिश्ता का दबाव बनाने को लेकर हुई मारपीट में लड़की पक्ष के ललिता कुमारी सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement