एमजीएम मेडिकल काॅलेज में आयोजित की जायेगी भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक, तैयारी शुरू
Advertisement
बैठक में छह सौ प्रतिनिधि लेंगे भाग : विधान पार्षद
एमजीएम मेडिकल काॅलेज में आयोजित की जायेगी भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक, तैयारी शुरू किशनगंज : स्थानीय मनोरंजन क्लब में आगामी माह में होने वाली प्रदेश कार्य समिति की बैठक के निमित्त विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल, जिला प्रभारी मृगेंद्रजी की उपस्थिति में एक बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के […]
किशनगंज : स्थानीय मनोरंजन क्लब में आगामी माह में होने वाली प्रदेश कार्य समिति की बैठक के निमित्त विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल, जिला प्रभारी मृगेंद्रजी की उपस्थिति में एक बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश्वर वैद ने की. रविवार की दोपहर रखी गयी इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी 2 एवं 3 मई को प्रस्तावित प्रदेश कार्य समिति के बैठक की तैयारी की समीक्षा की गयी. साथ ही कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया.बैठक को संबोधित करते हुए डा दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि बैठक के लिए स्थानीय मेडिकल कॉलेज का चयन किया गया है.
समिति की बैठक में लगभग 600 प्रतिनिधि भाग लेंगे़ जिसमें केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, कार्य समिति सदस्य, पूरे प्रदेश व जिला के सभी अध्यक्ष, जिला के प्रभारी, सभी जिला विस्तारक प्रभारी इस बैठक में शामिल होंगे़ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर वैद ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक किशनगंज जिला में आयोजित होना गर्व की बात है.
किशनगंज भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है़ बैठक में आने वाले प्रतिनिधियों का विशेष ख्याल रखना, हमारा प्रमुख दायित्व है़ बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, सुभाष साहा, डा कुमारी मीना, अरुणा देवी, मीरा साहा, पंकज साहा, अरुण यादव, जितेन गुप्ता, आलोक साहा, सुबोध माहेश्वरी, शंकर दास, कालू सरकार, आश्रय कश्यप, प्राण कृष्ण चौहान, रिंकू सिंह, प्रभाकर साहा, सुनील चौहान, राजू साहा, रामदेव पासवान, मो युसूफ तलहा, अजीत दास आिद भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement