किशनगंज : विदेश भेजने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह ने कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बलिया गांव के आठ व सिकटिहार गांव के एक युवक से कुल नौ लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर लिए.
युवकों से रुपये लेने के बाद एजेंट गायब हो गये. सब कुछ लुटा चुके युवकों ने इस बाबत स्थानीय जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के आवास पहुंच न्याय की गुहार लगायी. ठगी के शिकार युवकों में राहिल, मो शकील अहमद, मो नदीम, मो अकमल, मो नैयर, मो अनजार आलम, मो फैयाज एवं मो शारिक ने बताया
कि बलिया पंचायत के फतेहपुर गांव निवासी शाकिब अनवर, मोजीबुर्रहमान, तनवीर आलम व सनोवर ने विदेश भेजने के नाम पर पासपोर्ट व वीजा के लिए प्रति कैंडिडेट 1.20 लाख रुपये लिये़ महीनों बीत गये लेकिन न तो पासपोर्ट मिला है और न ही विदेश जाने के लिए वीजा आया है़ वे लोग रुपये नहीं लौटा रहे हैं. उनके अनुसार तय हुआ था कि मार्च में वे विदेश चले जायेंगे. सभी तैयारी कर जब वह जाने ही वाले थे तो यकायक शाकिब अनवर, मोजीबुर्रहमान, तनवीर व सनोवर गायब हो गये.