किशनगंज : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए वरदात साबित हो रहा है़ इस योजना का लाभ लेकर हर गरीब अमीर छात्र-छात्रा उच्च शिक्षा पूरी कर अपने सपनों को नयी उंचाई दे सकते है़
यह बातें मंगलवार को पोठिया पंचायत के मध्य विद्यालय कुशियारी में आयोजित पंचायत स्तरीय काउंसलिंग शिविर में डीआरडीए के अखिलेश कुमार मंडल एवं शमरेश कुमार ने कही़ उन्होंने कहा कि इसके लिए उच्च शिक्षा में अध्यनरत उन सभी छात्र-छात्रा इस योजना का लाभ ले सकते है़ जिसकी आयु 25 वर्ष से कम है़ वर्तमान में उच्च शिक्ष में बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ साथ इंजीनियरिंग, मेडिकल, बीएड, जीएनएम सहित कुल 32 कोर्ष राज्य सरकार द्वारा इस श्रेणी में शामि किया गया है़
इच्छुक छात्र-छात्रा ऑन लाइन आवेदन करने के उपरांत अगले दिन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र किशनगंज का आकार दस्तावेजों की जांच करवा सकते है़ वहीं 12वीं उत्तीर्ण 20-25 वर्ष के वे सभी छात्र-छात्रा जो आगे की पढ़ाई शुरू नहीं किये है को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत आवेदन कर दो वषार्ें तक प्रति माह 1 हजार प्राप्त कर सकते है़ उनके द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि 15-25 वर्ष के वैसे न्यूनतम 10वीं पास छात्र-छात्रा भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान प्राप्त करने हेतु कुशल युवा कार्यक्रम हेतु ऑन लाइन आवेदन कर सकते है़
श्री अखिलेश द्वारा बताया गया कि उक्त कैंप में 161 आवेदकों का आफ लाइन आवेदन प्राप्त किया़ जिसके 3 आवेदन बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, 28 आवेदक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं 130 आवेदक कुशल युवा कार्यक्रम के लिए था़ इनके द्वारा बताया गया कि इस शिविर के सफलता का पूरा श्रेय स्थानीय मुखिया मो रिजवान जमीं और उमि कुशियारी के प्रधानाध्यापक को जाता है़ जिन्होंने बीडीओ के निर्देशानुसार अधिक से अधिक लाभुकों को कैंप में आमंत्रित किया़ मुखिया द्वारा यह भी बताया गया कि वे चाहते है कि भविष्य के और भी उनके पंचायत के अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए वे सदा प्रयासरत रहेंगे़