10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों से अवैध वसूली कर रहे युवक को ट्रक ने कुचला, मौत

मनमानी. एनएच 327ई स्थित मीरभिट्टा डायवर्सन की घटना पिछले डेढ़ माह से मीरभिट्टा गांव के कुछ भू-स्वामियों द्वारा मीरभिट्टा पुल के नीचे डायवर्सन बना कर अररिया-सिलिगुड़ी की ओर से आने जाने वाले ट्रक व डंफरों से वसूली जाती थी रािश. पौआखाली : पौआखाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 327ई स्थित मीरभिट्टा पुल के नीचे व […]

मनमानी. एनएच 327ई स्थित मीरभिट्टा डायवर्सन की घटना

पिछले डेढ़ माह से मीरभिट्टा गांव के कुछ भू-स्वामियों द्वारा मीरभिट्टा पुल के नीचे डायवर्सन बना कर अररिया-सिलिगुड़ी की ओर से आने जाने वाले ट्रक व डंफरों से वसूली जाती थी रािश.
पौआखाली : पौआखाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 327ई स्थित मीरभिट्टा पुल के नीचे व उत्तरी हिस्से में मीरभिट्टा गांव के ही कुछ भू-स्वामियों द्वारा बनाये गये डायवर्सन ने आखिरकार वसूली में लगे स्थानीय युवक मो शकील की जान ले ली.
घटना में एक अज्ञात ट्रक ने शकील अख्तर के सिर को बुरी तरह से कुचल डाला है जिससे बाद शकील अख्तर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक के शव को देखकर परिजन सुधबुध खो बैठे थे और दहाड़ मारकर रो बिलख रहे थे. घटना स्थल से चंद मीटर की दूरी पर ही मृतक शकील अख्तर के घर पर लाश को देखने पहुंचे जदयू विधायक नौशाद आलम के अलावे सैकड़ों की भीड़ का दिल उस वक्त पसीज गया जब मृतक के लाश पर दो नन्हे-नन्हे बच्चों के साथ उनकी पत्नी दहाड़ मारकर रो रही थी.
बताया जाता है कि मृतक जदयू विधायक नौशाद आलम के काफी करीबी समर्थक थे. घटना पर स्थानीय मुखिया जरदीश हुसैन,अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, इकरा पंचायत के पूर्व मुखिया मो नजमुल, पौआखाली पंसस प्रदीप सिन्हा, ताराबारी पंसस सिकंदर आजम, ग्रामीण कुर्बान अली,मो कमरुज्जमां सहित समस्त ग्रामवासी ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए घटना को लेकर काफी मर्माहत हैं.
मीरभिट्ठा डायवर्सन हुआ बंद
मीरभिट्टा पुल पर बने डायवर्सन को अब हमेशा के लिए बंद करा दिया गया है और इस मामले में जांचोपरांत कार्रवाई करने की भी बात कही है. वहीं घटना के कुछ ही घंटे बाद ठाकुरगंज के सीओ मो इस्माईल भी घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली और मीरभिट्टा पुल पर बने डायवर्सन पर वसूली की बात से खुद को अनभिज्ञ बताया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से मीरभिट्टा गांव के कुछ भु-स्वामियों द्वारा मीरभिट्टा पुल के नीचे उत्तरी हिस्से को अपनी निजी जमीन बता कर उसपर डायवर्सन बनाकर अररिया-सिलिगुड़ी की ओर से आने जाने वाली ट्रक व डंफरों को रोजाना तय राशि लेकर पास करवाया जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें