किशनगंज : तेघरिया मोहल्ला स्थित गट्टानी कंपलेक्स में शनिवार को किशनगंज चेस एकेडेमी के नाम से एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया़ अपने जिले के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त शतरंज प्रशिक्षक नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी कमल कर्मकार के द्वारा संचालित की इस केंद्र का उद्घाटन वार्ड पार्षद मनोज गट्टानी ने किया़
इस मौके पर उन्होंने कहा कि तेघरिया वासियों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि उनके बच्चों के लिए शतरंज प्रशिक्षण की सुविधा अब उनके मोहल्ले में भी उपलब्ध हो गयी है़ बच्चों के लिए इस खेल का प्रशिक्षण केंद्र निश्चित रूप से उनके मानसिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा़ इस कार्यक्रम में प्रमुखत: कमल मित्तल, विनीत अग्रवाल,
आलोक कुमार, डा शैलेंद्र, सुबेंदु चक्रवर्ती, निरोज खान व अन्य लोग उपस्थित थे़ संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि इस केंद्र को जिला शतरंज संघ के द्वारा मान्यता प्राप्त हो चुका है़ उन्होंने कहा कि संघ का यह प्रयास भी है कि प्रत्येक मोहले में सक्षम प्रशिक्षकों के द्वारा इस प्रकार की प्रशिक्षण केंद्र खुलवायी जाये, ताकि स्थानीय बच्चों को इसका लाभ मिल सके़