ठाकुरगंज : रामनवमी के अवसर पर ठाकुरगंज में रामभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. मौका था रामनवमी के अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा का. इस दौरान पूरा शहर जय श्री राम के नारे से गूंजता रहा. भातडाला स्थित राम जानकी मंदिर से निकली शोभा यात्रा ने पूरे शहर का परिभ्रमण किया. इस दौरान शोभायात्रा ने भातडाला , कस्टम चौक, रेलवे गुमटी, पुरानी गुदड़ी, बस पड़ाव, मुख्य मार्ग, महावीर स्थान, खलीफा पट्टी ,मस्तान चौक, एस बी आई रोड,नेहरू रोड, सोनार पट्टी रोड, शिवमंदिर, हॉस्पिटल, रेलवे गुमटी, न्यू कॉलोनी, रजिस्ट्री ऑफिस, भीमबालिस चौक, फाडाबाड़ी, क्लब फ़ील्ड होते हुए भातडाला चौक पर पहुंची.
इस दौरान जुलुस में शामिल लोग जय श्री राम के नारे लगाते लगाते भक्ति रस में शरोबार दिखे. राम की भक्ति में तल्लीन ठाकुरगंज के युवाओं का जोश आसमान पर था इस दौरान लग रहे नारे युवाशक्ति के जोश को दर्शा रहे थे. महावीर स्थान पर शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की गई. वही जगह जगह शोभायात्रा में शामिल लोगों को पानी और शर्बत का बितरण भी किया गया. शोभा यात्रा में कई झांकिया आकर्षण का केंद्र थी. वही जुलूस में गोपाल अग्रवाल ,अमित सिन्हा ,नवीन यादव, श्री कृष्ण सिन्हा,
सिकंदर सिंह, देवकी अग्रवाल, प्रमोद राज चौधरी,संतोष झा, अशोक यादव,संजय यादवेंदु, शिवा यादव, कौशल यादव, अनिल साह, राजेश करनानी, संजीव झा, राजीव झा, कमल गुप्ता, विवेक साहा, रितेश यादव, अनिल साह,नकुल साह,पुष्पेश कुमार, विजय गुप्ता,नितेश झा,मन्नू साह,प्रवीण राय, सूरज कुमार,मिथुन यादव,अनिल यादव,श्याम कुमार ,गोविन्द गाडोदिया, मंगला राय, आनंद गोस्वामी, अमृत मंडल,रोहित बौल, जोगेश ठाकुर,वरुण यादव, आदि सक्रीय दिखे. वही इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.बी डी ओ गनौर पासवान और थानाध्यक्ष राजेश तिवारी के साथ गलगलिया थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, कुर्लिकोट थानाध्यक्ष राहुल कुमार और पाठामारी थानाध्यक्ष घरभरन राम के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.