टेढ़ागाछ : प्रखंड मुख्यालय स्थित बन रहे 3 करोड़ 75 लाख की लागत से 30 बेड वाले अस्पताल भवन के निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने अनिमियतता का आरोप लगाया है .ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह अभी अस्पताल बन रहा है उस जगह बने पुराने बिल्डिंग से निकले लगभग 30 हजार ईट का प्रयोग किया गया है .
निर्माण कार्य में घटिया लोकल बालू,घटिया किस्म की गिट्टी व काले सीमेंट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. कार्य स्थल पर ना तो विभागीय कनीय अभियंता मौजूद रहते है और ना ही प्राक्कल बोर्ड लगाया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसके जांच की मांग जिला पदाधिकारी से की है .इस दौरान जिला परिषद रफीक आलम ने कहा कि घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है कार्यस्थल में लोकल बालू घटिया सीमेंट,लोकल गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है.वही स्थानीय सरपंच सह सरपंच संघ के अध्यक्ष खलील अहमद ने कहा कि घटिया सामग्री का उपयोग कर सरकारी राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है.विभाग द्वारा इसकी जांच होनी चाहिए.