किशनगंज : उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कुलामणी काशीपुर पांजीपाड़ा में छापेमारी के दौरान देसी शराब के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली 23 लीटर स्प्रीट को जब्त कर लिया़ अनि उत्पाद ललन प्रसाद, राजेश कुमार एवं प्रकाश रजक के नेतृत्व में छापेमारी कर स्प्रीट के साथ अवैध देसी शराब का व्यवसाय करने वाला अनवर आलम को भी उत्पाद की टीम ने धर दबोचा. वहीं अनवर आलम के पिता मो मुकिम शनिवार की सुबह अपने पुत्र अनवर से मिलने उत्पाद कार्यालय पहुंचे़
अपने पुत्र से हाजत में मिलने के बाद कुलामनी काशीपुर निवासी मो मुकिम उत्पाद विभाग के कर्मियों से मिलने पहुंचे़ मिलने के दौरान उत्पाद कर्मी को अनवर के पिता मो मुकिम के मुंह से शराब की गंध आयी़ जिसके बाद उत्पाद कार्यालय में ही कर्मी द्वारा मो मुकिम की ब्रेथ इन्हेलाइजर द्वारा जांच की गयी जिसमें शराब पीने की पुष्टि की गयी़ उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि पिता एवं पुत्र दोनों के उपर उचित धाराएं गठित कर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ िवभाग की कार्रवायी से लोगों में हड़कंप मचा है ़