ठाकुरगंज : बिहार सरकार की भ्रष्ट व्यवस्था तथा स्थानीय समस्याओं को लेकर भाजपाईयों ने विशाल जुलूस निकाला एवं धरना प्रदर्शन भी किया. बुधवार को आयोजित जुलूस व धरना प्रदर्शन में ठाकुरगंज नगर इकाई, ग्रामीण इकाई व पौआखाली मंडल के भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ भाग लिया. ठाकुरगंज नगर अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह व मंडल अध्यक्ष पौआखाली नरेश कुमार गणेश के नेतृत्व में निकला जुलूस ठाकुरगंज के गांधी मैदान से शुरू हो नगर भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय परिषर में पहुंच धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया. धरना-प्रदर्शन के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश्वर वैद, किसान मोरचा के अध्यक्ष मोहन सिंह,के साथ कई लोगो ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को रखा व इनके जल्द निदान की मांग की.
जिला पदाधिकारी किशनगंज के नाम से दिय गये ज्ञापन को बीडीओ गनौर पासवान को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के दौरान वरीय उप समाहर्ता रामा शंकर भी मौजूद थे. ज्ञापन में ठाकुरगंज की जनसमस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इन पर तुरंत कार्रवाई की मांग की गयी. मुख्य समस्याओं में किसानों के लिए बोनस के साथ धान की अविलंब सरकारी खरीद प्रारंभ करवाने, बंद नलकूपों को चालू करने, सबको आवास योजना का लाभ मिले, हरिजन आदिवासियों को सरकार की जमीन बंदोस्त किये तथा वासगीत परचा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सदर अस्पताल का दर्जा देने, उज्वला गैस योजना में मची लूट को रोकने, बिजली विभाग की लापरवाही से हो रही गलत बिलिंग को रोका जाये.