जश्न . बुद्ध शांति पार्क व भीम तकिया पिकनिक के लिए लोगों की पहली पसंद
Advertisement
नववर्ष की तैयारी में जुटे जिलावासी
जश्न . बुद्ध शांति पार्क व भीम तकिया पिकनिक के लिए लोगों की पहली पसंद नव वर्ष 2017 के आगमन को लेकर जश्न को लेकर जिला में कई पिकनिक स्पॉट और स्थल सहित पार्क सज धज कर तैयार है़ नये साल के मौके पर बंगाल के पर्यटन इलाकों व मनोरम स्थलों के अलावे प्रखंड क्षेत्र […]
नव वर्ष 2017 के आगमन को लेकर जश्न को लेकर जिला में कई पिकनिक स्पॉट और स्थल सहित पार्क सज धज कर तैयार है़ नये साल के मौके पर बंगाल के पर्यटन इलाकों व मनोरम स्थलों के अलावे प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ओदरा तट किनारे जाकर पिकनिक मनाने की कवायद जारी है़
किशनगंज : नव वर्ष 2017 के आगमन को लेकर जश्न को लेकर जिला में कई पिकनिक स्पॉट और स्थल सहित पार्क सज धज कर तैयार है़ नये साल के मौके पर बंगाल के पर्यटन इलाकों व मनोरम स्थलों के अलावे प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ओदरा तट किनारे जाकर पिकनिक मनाने की कवायद जारी है़ लोग एक दूसरे को मिल कर बधाई देने में लगे हैं तो दूर दराज रह रहे अपने सगे संबंधी, मित्र आदि को संचार साधनों के सहारे हैप्पी न्यू ईयर कहते देखे जा रहे है़ं नये साल 2017 को लेकर बाजार में चहल पहल काफी तेज है़ जश्न को लेकर लोगों को बाजार में खरीदारी करते देखा जा रहा है़ शहर के बुद्धा शांति पार्क में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है़ पार्क को सजाया गया है और रोशनी तथा संगीत की भी व्यवस्था की गयी है़
नया साल का जश्न यादगार बनाने के लिए लोगों द्वारा विशेष रूप से तैयारियां की जा रही है़ कोई साल का जश्न किसी हिल स्टेशन में मनाना चाहता है तो कोई नये साल का जश्न किशनगंज में ही मनाना चाहता है़ शौकीन मिजाज के लोग गाजे बाजे के साथ बंगाल स्थित मनोरम स्थलों के लिए कूच कर रहे है़ं जहां पूरे दमखम के साथ पूरजोर तरीके से नया साल मनाने की माकूल व्यवस्था की गयी है़ खास कर नये साल के मौके पर बच्चों में काफी उत्साह है़
पिकनिक स्पॉट पर दिखेगा असर
प्रचलित गाना है पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए़ इसलिए चाहे नये साल का जश्न हो या कुछ और लोग पीने का बहाना ढूंढ़ ही लेते थे़ लेकिन सूबे में पूर्ण शराबबंदी में पीने का शौक रखने वालों के मंसूबों पर पानी फिर गया है़ जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर स्थित ओदरा घाट जिला का प्रमुख पिकनिक स्पॉट में गिना जाता है़ इसके अलावे जिले में जिन चाय बागानों में लोग पिकनिक मनाने जाया करते थे परंतु शराब बंदी के करारण ओदरा घाट सहित अन्य वे सभी स्थल जहां नये साल का जश्न मनाने के लिए जाया करते थे उन स्थानों पर रौनक शायद कम ही देखने को मिले़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement