बहादुरगंज : स्थानीय पीएचसी परिसर में घटित घटना कहीं न कहीं से प्रशासनिक चूक का नतीजा है़ जिला पुलिस प्रशासन पूरी वस्तु स्थिति की गहन छानबीन करे. घटना के लिए दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाये लेकिन इसमें निर्दोष लोगों को न घसीटा जाये. बीते दिन हॉस्पिटल परिसर में घटित घटना पर पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह ने उक्त बातें कही़
इससे पहले उन्होंने बिजली करंट का शिकार बने मृतक पेंटर के यहां बहादुरगंज स्थित हरिनगर मुहल्ले तक जाकर पीड़ित परिवार जनों की सुधि ली एवं मौके पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सहयोग का भरोसा दिलाया़ श्री सिंह ने पूरे घटना क्रम पर दु:ख जताते हुए कहा कि घटना के बाबत दर्ज प्राथमिकी में कुछ निर्दोष लोगों को नामजद किया गया है जो समझ से परे है़ उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन निर्दोष लोगों को नाहक परेशान न करें. उन्होंने पीड़ित परिवार को यथासंभव सरकारी सहायता दिलाने में सहयोग का आश्वासन दिया.