27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी कर ले जाये जा रहे 37 बछड़े व ट्रक जब्त

किशनगंज : एसडीओ मो शफीक के नेतृत्व में किशनगंज सीओ राकेश रमण ने मवेशी लदा एक ट्रक जब्त किया है़ जब्त किये गये ट्रक संख्या एनएल 02 एन 5538 में तस्करी कर ले जाये जा रहे 37 बछड़े लदे हुए थे़ मवेशी लदे ट्रक को जब गौशाला लाकर खोला गया तो उसमें 37 बछड़े लदे […]

किशनगंज : एसडीओ मो शफीक के नेतृत्व में किशनगंज सीओ राकेश रमण ने मवेशी लदा एक ट्रक जब्त किया है़ जब्त किये गये ट्रक संख्या एनएल 02 एन 5538 में तस्करी कर ले जाये जा रहे 37 बछड़े लदे हुए थे़ मवेशी लदे ट्रक को जब गौशाला लाकर खोला गया तो उसमें 37 बछड़े लदे हुए थे़. कम जगह में इतने अधिक बछड़े को ठुंस कर रखे जाने और तिरपाल से पूरा पैक रहने के कारण एक बछड़े की दम घुटने से मौत हो गयी. ट्रक को तिरपाल से इस तरह बांधा गया था,

जिससे देखने से ऐसा लग रहा था जैसे ट्रक में जुट या अन्य कोई समान लदा हुआ है़ पशु तस्करों की इस क्रूरता भरे कारनामे के लिए उन्हें जितनी सजा दी जाये कम है़ परंतु गाड़ी जब्त होने के 20 घंटे बाद प्राथमिकी भी दर्ज नहीं करायी जा सकी है़ पशु लदे ट्रक को पकड़ने के दौरान चालक मौका देख कर फरार हो गया़ जबकि खलासी सुलेमान को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है़ सुलेमान के अनुसार बछड़े को दालकोला से लोड किया गया है और सिलीगुड़ी के आस पास बांग्लादेश की सीमा सटे किसी इलाके ले जाना था़ उसने बताया कि दालकोला निवासी इसहाक ट्रक का मालिक है़

खलासी गिरफ्तार, एक बछड़े की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें