किशनगंज : इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के मैदान में नाबार्ड प्रायोजित सीमांचल ग्रामीण मेले के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने किया़ मेले का उद्घाटन करते हुए श्री मिश्रा ने जिले में इस तरह के अनूठे मेले के भव्य आयोजन हेतु नाबार्ड एवं आरडीएमओ की पूरी टीम को मुबारकवाद दिया़ इसके बाद श्री मिश्रा ने संपूर्ण स्टॉल का निरीक्षण भी किया एवं उत्कृष्ट उत्पादों की खरीदारी भी की. श्री मिश्रा ने मेला परिसर की साज सजावट की भी काफी तारीफ की. दूसरे दिन मेले में आने वालों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है.
लोगों में मेला को लेकर काफी उत्साह है़ दूसरे दिन भदोई के कालीन एवं कारपेट, जम्मू कश्मीर के उनी कपड़े, पूर्वी चंपारण के बांस से बने हस्त शिल्प उत्पादों, ठाकुरगंज के ऑयस्टर मशरूम, बनारसी झुमर के स्टॉल पर लोगों की खासी भीड़ उमड़ी़ इसके अलावे लोग खान पान के व्यंजन पर भी चटकारे लेते हुए दिखे़ मेले के प्रति किशनगंज वासियों के बढ़ते रूझान को देखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों से आये शिल्पकारों, हस्तशिल्पकारों में भी काफी उत्साह दिखा़ दूसरे दिन संख्या 6 से 8 बजे तक ऑक्सफोर्ड विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जिले के अधिकारियों से लेकर आम लोगों का मन मोह लिया़ जहां बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम के माध्यम से अपने विद्यालय के मजबूत नैतिक मूल्यासें को उजागर किया़ वहीं विभिन्न नाटकों के माध्यम से बेहतर दिनचर्या, ईमानदारी, स्वच्छता जैसे सामाजिक संदेशों को भी प्रभावी तरीके से लोगों के सामने पेश किया़ इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो रही है़ मेले के तीसरे दिन संख्या 6 बजे से 8 बजे तक सूरज कुमार एवं म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाना है़