19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक रही सीएम की चेतना सभा : मुजाहिद

किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चेतना सभा ऐतिहासिक रही. चेतना सभा को सफलता से यह साबित हो गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन-जन के दिलों में बसे हुए हैं. शराबबंदी, सात निश्चय, राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करने से सीएम नीतीश कुमार की लोकप्रियता में और […]

किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चेतना सभा ऐतिहासिक रही. चेतना सभा को सफलता से यह साबित हो गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन-जन के दिलों में बसे हुए हैं. शराबबंदी, सात निश्चय, राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करने से सीएम नीतीश कुमार की लोकप्रियता में और भी चार चांद लग गया है.

उक्त बातें कोचाधामन के जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, जदयू के वरिष्ठ नेता महमूद अशरफ ने कही. नेता द्वय ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी एक से बढ़ कर एक जन कल्याणकारी निर्णयों से देश में नजीर पेश किया है. सूबे के मुखिया शहर के बजाय गांव गरीब को सजाने-संवारने व गांवों व युवाओं को स्मार्ट बनाने पर विशेष जोर दिया है. स्टूडेंट कार्ड, स्वयं सहायता निश्चय भत्ता, हर घर नल का जल, हर गली नालीयुक्त पक्कीकरण योजना,

हर घर बिजली कनेक्शन आदि निश्चय को धरातल पर उतार कर सीएम नीतीश कुमार ने अद्वितीय मिसाल पेश किया है. नेता द्वय ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं होता है. जिस कारण सूबेवासियों का पूरा भरोसा व विश्वास नीतीश कुमार पर बना हुआ है. यही कारण है कि चेतना सभा में महिलाओं, अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों, नौजवानों समेत सभी वर्गों की महती भागीदारी रही.

झलकियां
मुख्यमंत्री आगमन को ले अपेक्षाकृत यातायात कम दिखा, सभा स्थल की ओर आने-जाने वाले लोगों को सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ा.
एनएच 31 पर तीन बार गाड़ियों की आवाजाही रोकी गयी
शहर के अंदर बड़े वाहनों के प्रवेश पर लगी थी रोक
मंच पर पहुंचते ही सीएम का मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, तौसीफ आलम, डा जावेद आजाद ने किया स्वागत
मंच से हाथ उठा कर लोगों का सीएम ज्योंही अभिवादन किया, उपस्थित जन सैलाब ने तालियों की गड़गड़ाहट से किया स्वागत
शराब बंदी को लागू करने में ज्योंही सीएम ने महिलाओं की भूमिका बतायी, महिलाओं ने हर्ष ध्वनि से उनका किया अभिनंदन.
स्थानीय विधायकों को चेतना सभा में बोलने का नहीं मिला मौका
समीक्षा बैठक डीएम, एसपी को छोड़ सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी बाहर अपनी बारी का कर रहे थे इंतजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें