दिघलबैंक : दिघलबैंक थाना क्षेत्र के दुबड़ी गांव में एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है़ मृतक महिला के पिता ने हत्या का मामला थाने में दर्ज कराया एवं न्याय की गुहार लगायी है़ दिघलबैंक पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं मामले की जांच में जुट गयी है़ मृतक सुखो देवी 26 वर्ष के पिता मानिक प्रसाद हरिजन दिघलबैंक के निवासी ने अपने आवेदन में दर्शाया है कि करीब छह वर्ष पूर्व अपनी बेटी सुखो देवी का विवाह दुबड़ी निवासी जीवन लाल हरिजन उर्फ उहालू पिता स्व शारण लाल हरिजन उर्फ धाकरू के साथ हिंदु रीति रिवाज के साथ किया गया था़ मगर विवाह के शुरुआती समय से ही मेरी बेटी के ससुराल वालों द्वारा बार-बार प्रताड़ित किया जाता था़
इस बीच कई बार मैं अपने दामाद एवं उसके परिवार वालों से बात कर सभी लोग मेल मिलाप से रहने के लिए समाज के कुछ लोगों के साथ बैठक भी किया़ इस बात से नाराज मेरे दामाद एवं उसके परिवार वाले हम लोगों को अपनी बेटी से पिछले तीन वर्षों से मिलने नहीं देता था और बीते रविवार को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मुझे सह सूचना मिला कि आपकी बेटी मर गयी है़ यह खबर सुनते ही मैं अपने बेटी को देखने दुबड़ी पहुंचा तथा उसके मौत के बारे में पूछा तो उसके ससुराल के सभी लोग हम लोगों से मारपीट व झगड़ा करने लगा कि हम लोग वहां से भाग जाये और वह लोग इस हत्या का मामला को छुपा दें. इसी दौरान पुलिस को सूचना दिया गया़ मृतक के पिता मानिक प्रसाद हरिजन दिघलबैंक निवासी ने अपने दामाद जीवन लाल हरिजन उर्फ उछालू उसकी मां एवं अन्य चार व्यक्तियों सहित कुल छह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है़