27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतार लगी रही और रुपये हो गये खत्म

नोटबंदी का असर. विभिन्न बैंकों व एटीएम के सामने दिन भर लगी रही लोगों की भीड़ लोग सुबह से ही लाइन में लगे रहे और जब नोट लेने की बारी आयी तो स्थानीय कोशी क्षेत्रीय बैंक, सेंट्रल बैंक में नोट ही खत्म हो गये. जरूरत के अनुसार नोट उपलब्ध नहीं होने के कारण घंटों पसीना […]

नोटबंदी का असर. विभिन्न बैंकों व एटीएम के सामने दिन भर लगी रही लोगों की भीड़

लोग सुबह से ही लाइन में लगे रहे और जब नोट लेने की बारी आयी तो स्थानीय कोशी क्षेत्रीय बैंक, सेंट्रल बैंक में नोट ही खत्म हो गये. जरूरत के अनुसार नोट उपलब्ध नहीं होने के कारण घंटों पसीना बहाने के बाद भी लोग मायूस लौटे.
किशनगंज : बड़े नोट बंद होने के बाद खर्च चलाने के लिए छोटे नोट मुहैया कराने की व्यवस्था और प्रबंधन सही नहीं होने के कारण आम आदमी परेशान है. लोग सुबह से ही लाइन में लगे रहे और जब नोट लेने की बारी आयी तो स्थानीय कोशी क्षेत्रीय बैंक, सेंट्रल बैंक में नोट ही खत्म हो गये. इस शाखा में खाताधारक हो या फिर रुपया एक्सचेंज कराने आये लोगों को मात्र 1000 रुपये का भुगतान किया गया. एटीएम की बात हो या फिर बैंक की, जरूरत के अनुसार नोट उपलब्ध नहीं होने के कारण घंटों पसीना बहाने के बाद भी जनता मायूस लौटती है. एटीएम तो खुलने के एक घंटे के अंदर ही जवाब दे जाता है और दोपहर तक बैंक ही खाली होने लगता है.
बैंक व एटीएम के सामने लगी भीड़ से जाम हो जाता है शहर : 500 व1000 के नोट बंद हो जाने से शहर में जाम का सबब बना हुआ है. गांधी चौक, डे मार्केट, चूड़ीपट्टी, कैलटैक्स चौक से लेकर शहर के अन्य मार्गों के किनारे बैंक शाखाओं के बाहर भीड़ ने सड़क को अवरुद्ध कर रखा है. बुधवार को गांधी चौक, धर्मशाला रोड, चूड़पट्टी रोड, कैलटैक्स चौक पर लोगों का हुजूम जमा हो जाता है. भीड़ इतनी कि वाहन नहीं गुजर पाते हैं. बैंकों के सामने कतार में लगे लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इस रोड पर कई बैंकों की शाखा व एटीएम है. बैंक शाखाओं के बाहर सुबह से देर शाम तक लगने वाली भीड़ के कारण जाम लग जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें