नरपतगंजः प्रखंड क्षेत्र के गोखलापुर पंचायत के वार्ड संख्या सात में बुधवार को डायन का आरोप लगा कर एक महिला की पिटाई की गयी. घायल लक्ष्मी देवी पति फुलचंद साह ने घायल अवस्था में नरपतगंज थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि शिक्षक योगधर राम के पुत्र की तबीयत खराब होने पर शिक्षक सहित परिजनों ने महिला पर डायन होने का संदेह व्यक्त करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी.
योगधर राम, मनोज राम, गिरानंद राम, नारायण राम, डोमी राम सहित आठ व्यक्तियों को इसमें आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी. आरोपित शिक्षक पर उचित कार्रवाई की जायेगी.