रोशनी से जगमगता रहा शहर
Advertisement
फुलझड़ी जला कर खुशी मनाती बच्ची.
रोशनी से जगमगता रहा शहर किशनगंज : अंधेरे पर प्रकाश की विजय का पर्व दीपोत्सव जिले में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शाम होते ही लोगों के घर मोमबत्ती, दीप, व बिजली की झालरों के रंग बिरंगी रोशनी से नहा उठा. कोई इलेक्ट्रानिक झालर बल्ब तो कोई मोमबत्ती व मिट्टी के दीये जलाकर […]
किशनगंज : अंधेरे पर प्रकाश की विजय का पर्व दीपोत्सव जिले में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शाम होते ही लोगों के घर मोमबत्ती, दीप, व बिजली की झालरों के रंग बिरंगी रोशनी से नहा उठा. कोई इलेक्ट्रानिक झालर बल्ब तो कोई मोमबत्ती व मिट्टी के दीये जलाकर अपने घरों को रौशन किया. घर-घर समृद्धि एवं संपन्नता के देवता लक्ष्मी-गणेश का पूजा अर्चना हुआ और आतिशबाजी व पटाखों से आसमान रात भी गूंजता रहा.हाथों में फुलझडि़यां लिए बच्चे, बूढ़े ओर महिलाएं सभी ने पर्व का पूरा आनंद लिया. शहर में रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने तो लोगों का मन मोह लिया. लोगों ने एक दूसरे के घरों पर जाकर उपहार, मिठाइयां वितरित की व बधाइयां दी. वहीं दूसरी ओर दूसरे धर्म के लोगों ने भी पर्व में भागीदारी की.
प्रशासन रहा चौकस. दीपावली पर्व पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सर्तक रहा. क्षेत्र के प्रमुख स्थलों, चौराहों, रेलवे व बस स्टेशनों पर चौकसी रही. शाम को भीड़-भाड़ वाले इलाकों व बाजरों में विशेष चौकसी देखी गयी. चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी़ सदर अस्पताल को भी हाई एलर्ट पर रखा गया था़ जिससे कहीं कोई अप्रिय घटना होने पर तुरंत उससे निपटा जा सके़
की गयी धन लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की पूजा
दिघलबैंक. हर तरफ पटाखों का शोर,झिलमिल करते दीये और बिजली की झालरों से नहाया पूरा प्रखंड.दीप पर्व पर दिघलबैंक प्रखंड के बाजार से लेकर गांव तक में खुशियों की बारिश हुई. शाम ढलते ही रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा इलाका जगमगा उठा.बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी आतिशबाजी का जमकर लुत्फ उठाया.खासकर बच्चों का उमंग देखने लायक था. लोगों ने माता लक्ष्मी, भगवान गणेश व कुबेर की पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की. दीपक की रोशनी से अमावस की काली रात जगमगा उठी
लोगों ने रविवार को शुभ मुहूर्त पर घरों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों में विधि-विधान से भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की मूर्तियां स्थापित कीं.वहीं कुबेर का आसन भी गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा के करीब ही लगाया़ इन प्रतिमाओं के आगे मंत्रोच्चारण के साथ मिट्टी के दीपकों की ज्योति रोशन की, पूजन सामग्री के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की़ इस दौरान लोगों ने भगवान गणेश, मां लक्ष्मी से सुख, समृद्धि, धन से परिपूर्ण करने की कामना की. संध्या से पूर्व ही घर से लेकर बाहर तक दीपक, मोमबत्ती व इलेक्ट्रिक झालरों से घरों व प्रतिष्ठानों को सजाया. पूजा के बाद बच्चों ने आतिशबाजी का आनंद उठाया. देर रात तक लोगों ने दीपावली को खुशियों के साथ मनाया और प्रसाद वितरित कर दीपावली का त्यौहार मनाया. बाज़ारों के दुकानें रात भर खुली रही जिससे चहल पहल का माहौल रहा कई लोग ताश के पत्तियों में अपना किस्मत ढूंढते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement