ठाकुरगंज : ठाकुरगंज प्रखंड के कुर्लिकोट थाना क्षेत्र में दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है़ पीड़ित महिला ने पति व सास पर बेरहमी से पिटाई करने और हत्या की नियत से सिर पर वार कर घायल करने का आरोप लगाते हुए कुर्लिकोट थाने में एक आवेदन दिया है़ इस संबंध में पीड़िता जानकी देवी पति विनोद जायसवाल पिपरीथान निवासी ने पुलिस को सौंपे आवेदन में लिखा है कि विगत 10 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी़
शादी के बाद बेटी का जन्म होने पर ससुराल वालों ने जुल्म करना शुरू कर दिया. मारपीट से लेकर दहेज की मांग करने लगे़ शुरुआत में तो मायके से कुछ रुपये लाकर देती रही किन्तु जुल्म बढ़ता गया. पति विनोद जायसवाल व सास मंजू देवी लगातार मारपीट करती रही, जिसे लेकर कई बार पंचायती हुई़ किन्तु उन लोगों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. इस दौरान उसको चार बेटी व एक बेटा का भी जन्म हुआ़ वहीं शनिवार की सुबह सास व पति ने मिलकर फिर मारपीट करते हुए मायके से दहेज लाने के लिए दबाव बनाने लगे. मेरे मना करने पर लोहे के खंती से सर पर प्रहार कर दिया जिससे सिर फुट गया.
घटना की सूचना मिलने पर बंगाल भालुगाड़ा से मायके वाले आये और उन्होंने इलाज के लिए ठाकुरगंज अस्पताल में भरती कराया. सास पुलिस विभाग में कार्यरत है जिसे लेकर धमकी दी जाती है कि जहां जाना है जाओ कुछ नहीं होने वाला है़ बहरहाल पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन कर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.