निर्देश. शांति समिति की हुई बैठक
Advertisement
गड़बड़ी हुई तो रद्द हो जायेगा लाइसेंस
निर्देश. शांति समिति की हुई बैठक दुर्गा पूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण संचालन को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में डीएम ने कमेटी को सख्त निर्देश जारी किया. डीएम ने कहा कि गड़बड़ी होने पर कमेटी का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. बैठक में शहर के बुद्धिजीिवयों ने भी सुझाव दिये. किशनगंज : सार्वजनिक दुर्गापूजा […]
दुर्गा पूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण संचालन को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में डीएम ने कमेटी को सख्त निर्देश जारी किया. डीएम ने कहा कि गड़बड़ी होने पर कमेटी का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. बैठक में शहर के बुद्धिजीिवयों ने भी सुझाव दिये.
किशनगंज : सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति हो या मुहर्रम कमेटी, अनुशासन में रह कर बेहतर पूजा करने वाली समिति एवं अनुशासन में रह कर बेहतर प्रदर्शन करने वाली मुहर्रम कमेटी को सम्मानित किया जायेगा़ वहीं जो भी पूजा समिति एवं मुहर्रम कमेटी के कारण शांति एवं विधि व्यवस्था भंग होगी उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी़ साथ ही उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा़ वैसे मुहर्रम कमेटी न तो मुहर्रम का जुलूस निकाल सकेंगे न ही पूजा समिति पूजा कर सकेंगे.
उक्त बातें जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने कही. वे मंगलवार को रचना भवन में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम पर्व को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में बोल रहे थे. श्री पंकज दीक्षित ने कहा कि अवैध तरीके से बिजली जलाने वाले पूजा समितियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने एसडीओ को निर्देश दिया कि पूजा समितियों को लाइसेंस निर्गत करने से पहले बिजली विभाग से क्लियरेंस ले ले. संबंधित पूजा समिति ने अस्थायी बिजली कनेक्शन ले लिया है़ डीएम ने कहा कि डीजे बजाने के लिए निर्धारित साउंड के मानक पर ही बजेगा एवं 10 बजे रात्रि के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा़ 10 बजे रात्रि के बाद डीजे बजने पर साउंड सिस्टम सीज कर लिया जायेगा़ साथ ही कार्रवाई भी की जायेगी़
एसपी श्री मिश्रा ने सांप्रदायिक मामलों में पूर्व में संलिप्त लोगों के विरूद्ध सीसीए की कार्रवाई की जायेगी़ ट्रैफिक कंट्रोल के मुद्दे पर एसपी ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए लोगों को आत्म चिंतन करना होगा तभी ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ हो सकती है़ बैठक आरंभ करते हुए सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने शांति समिति के सदस्यों से सुझाव रखने को कही़ अपनी बातों को रखते हुए वार
एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शिशिर दास ने कहा कि त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्व के विरुद्ध 107 एवं सीसीए की कार्रवाई की जाती है तो सही है. परंतु पुलिस द्वारा कुछ निर्दोष लोगों को भी इसमें घसीट दिया जाता है़ उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों पर इस तरह की कार्रवाई ना हो़ राजद नेता उस्मान गनी ने कहा कि शांति समिति की बैठक में लोग बड़ी बड़ी सांप्रदायिक सौहार्द की बातें करते है लेकिन अपने समाज के बीच में जहर उगलते है़ उन्होंने कहा कि एक चेहरा और दो तरह की बातें नहीं होनी चाहिए़ सुनीती चक्रवर्ती ने कहा कि छिनतई एवं छेड़खानी के कारण महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस करती है़ ट्यूशन पढ़ने
जाने वाली बच्चियों के साथ उनके अभिभावक को जाना पड़े यह बहुत ही चिंताजनक है़ जिप उपाध्यक्ष कमरूल होदा ने कहा कि हर बुराई की जड़ में शराब होता है इस बार यह अच्छी बात है कि बिहार में शराब बंद है़ उन्होंने जिले में इसे सख्ती से पालन संबंधी आवश्यक सुझाव दिये़ अधिवक्ता दीपक शर्मा ने साफ सफाई एवं रौशनी की पूर्ण व्यवस्था का सुझाव दिया़ पूर्व नप अध्यक्ष टीसी जैन ने ई रिक्शा एवं ऑटो को बतदर ट्रैफिक व्यवस्था का कारण बताते हुए कहा
कि ई रिक्शा एवं ऑटो के परिचालन पर नियंत्रण आवश्यक है़ इसके अलावे उन्होंने पूजा समिति एवं मुहर्रम कमेटी के लोगों के साथ एक साथ बैठक करने का सुझाव दिया़ वार्ड पार्षद मनीष जालान ने उचक्कों द्वारा बेतरतीब तरीके से बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई करने का सुझाव दिया़ पूर्व जिप सदस्य इंतखाब आलम बबलू ने
शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी त्योहारों के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ करने मस्तान चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने एवं सुअर पालकों पर नकेल कसने का सुझाव दिया़ सांसद प्रतिनिधि प्रो शफी ने ई रिक्शा एवं ऑटो को शहर में जाम एवं दुर्घटना के लिए परेशानी का सबब बताते हुए इस पर प्रशासनिक नियंत्रण की बात कही़ रालोसपा नेता मो रजा उर्फ लड्डू ने पश्चिमपाली चौक में लगने वाली जाम की समस्या से निजात पाने के लिए पश्चिमपाली स्थित स्टैंड को लहरा चौक करने का सुझाव दिया़ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर वैद ने अतिक्रमण के कारण शहर में हो रही बाधाओं एवं जाम का कारण बताते हुए अतिक्रमण हटाने के सुझाव दिये़ वार्ड पार्षद मो कलीमुद्दीन ने कहा कि त्योहार हम सबों का है़ किशनगंज गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है और यह बरकरार रहेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement