धरना पर बैठे कार्यकर्ता व अन्य
Advertisement
सूबे में चलता है अफसरों का राज : राकांपा
धरना पर बैठे कार्यकर्ता व अन्य किशनगंज : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विभिन्न 12 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन किया़ शनिवार को आयोजित इस धरना का नेतृत्व कर रहे राकंपा के जिलाध्यक्ष जाहिदुर्रहमान ने कहा कि जिलेवासी कई विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे है़ं हर तरफ अफसरशाही हावी है और जनप्रतिनिधियों का […]
किशनगंज : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विभिन्न 12 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन किया़ शनिवार को आयोजित इस धरना का नेतृत्व कर रहे राकंपा के जिलाध्यक्ष जाहिदुर्रहमान ने कहा कि जिलेवासी कई विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे है़ं हर तरफ अफसरशाही हावी है और जनप्रतिनिधियों का जन समस्याओं से कोई सरोकार ही नहीं रह गया है़ श्री रहमान ने कहा कि रमजान नदी किशनगंज शहर की लाइफ लाइन मानी जाती है.
भू माफियाओं ने रमजान नदी के बहाव को साजिश कर रोक दिया है़ नतीजतन रमजान नदी नाले में तब्दील हो गयी है़ रमजान नदी की जमीन का अतिक्रमण कर भू-माफिया खरीद बिक्री कर रहे है़ं उन्होंने कहा कि विगत दिनों जिले को भयंकर बाढ़ का सामना करना पड़ा है़ बाढ़ तो समाप्त हो गया लेकिन बाढ़ पीड़ितों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है़
जाहिदुर्रहमान ने कहा कि उनकी मांग है कि जिला प्रशासन रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त करा कर अविलंब इस नदी का सौंदर्यीकरण कराये. उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में पूर्व में 72 कुंए थे़ लोगों के स्वच्छ जल का श्रोत कुंआ ही हुआ करता था़ आखिरकार उन 72 कुंओं का क्या हुआ? नगर परिषद इसे स्पष्ट करें. इसके अलावे उन्होंने पंचायत स्तर पर बनाये जा रहे राहत वितरण पात्रों की सूची बनाने में गड़बड़ी तथा इस योग्य पात्रों की अनदेखी करने की शिकायत के मद्देनजर सूची को पारदर्शी बना कर राहत वितरण सुनिश्चित करने की मांग की. महामारी फैलने की आशंका को देखते हुए पंचायत स्तर पर अगले दो माह तक चिकित्सा शिविर,
बाढ़ के कारण गृह विहीन हुए लोगों का गृह अनुदान तथा प्राथमिकता के आधार पर इंदिरा आवास दिया जाये, कटाव से विस्थापित लोगों की पुनर्वास की व्यवस्था, सड़क, विद्यालय भवन,क्षतिग्रस्त पुल पुलिया, स्वास्थ्य सेवा भवन आदि की मरम्मती युद्घ स्तर पर किये जाने की मांग, बिहार के उर्दू बांग्ला स्पेशल टेट सफल उम्मीदवारों की बहाली, रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त करा कर अविलंब इस नदी की सौंदर्यीकरण की मांग की़ धरना में सुजीत सिंह, राम सौगारथ राय, रंजीत कुमार सिंह, बंटू, गणेश लाल, मो अमन, मो शाहिद इकबाल, फिरोज आलम सहित अन्य शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement