किशनगंज : स्थानीय कजलामनी न्यू कॉलोनी स्थित डाॅ रियाज के मकान में किराये में रह रहे पथ निर्माण विभाग में कार्यरत गुणवत्ता निरीक्षक शब्बीर आलम के पुत्र फैसल रसीद ( 22) ने अपने पिता की दोनाली बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना बुधवार दिन के लगभग साढ़े चार बजे की है. घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसर गया़ मृतक युवक पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र था़ पूर्णिया में रह कर ही वह पढ़ाई कर रहा था़ तीन दिन पूर्व रविवार को बकरीद पर्व मनाने के लिए घर आया था़ मृतक फैसल रशीद तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, जबकि दूसरा भाई
पिता की लाइसेंसी…
कोटा में तैयारी कर रहा है और छोटा भाई किशनगंज में ही रह रहा है़ पिता शब्बीर आलम को समझ नहीं आ रहा है कि आखिरकार उसने आत्महत्या क्यों की? उन्होंने बताया कि पूरा परिवार बड़े हर्ष के साथ बकरीद पर्व मनाया है़ घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ कामिनी बाला, टाउन डीएसपी पंकज कुमार, किशनगंज सर्किल निरीक्षक पुष्कर कुमार व टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय मौके पर पहुंच कर अनुसंधान में जुट गये़ एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है, लेकिन आत्महत्या के कारण के संबंध में अब तक कोई भी मामला उजागर नहीं हुआ है़
एसडीपीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजन को सौंपा जायेगा़ सर्किल निरीक्षक पुष्कर कुमार ने बताया कि शव को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक युवक ने पलंग पर बैठ कर गले के पास बंदूक की दोनाली सटा कर पैर से ट्रिगर दबाया होगा़ बंदूक के दोनों पाइप में गोली लोड किया गया था़ एक गोली फायर हुई है, जबकि दूसरी गोली बंदूक में ही लोड है. पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक व कारतूस जब्त कर लिया है.
मृतक युवक पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में स्नातक द्वितीय वर्ष का था छात्र
पिता पथ निर्माण विभाग में गुणवत्ता निरीक्षक पद पर हैं कार्यरत
बकरीद की छुट्टी में आया था घर