छत्तरगाछ/पोठिया : पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज ठाकुरगंज पीडब्लडी मुख्य पथ स्थित गौरीहाट के समीप दो बाईक के आमने-सामने टक्कर हो जाने से ठाकरगंज प्रखंड के पटेश्वरी पंचायत स्थित मौलानी निवासी जमालूददीन का 21 वर्षीय पुत्र एजाज आलम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है़, जबकि दूसरे बाइक पर सवार पीछे बैठा पोठिया प्रखंड के कस्बाकलियागंज पंचायत के झीनाखोर निवासी मो जावेद पिता कमरूल उम्र 22 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया है, जिसका इलाज सिलीगुड़ी मे चल रहा है जबकि मोटररसाइकिल चालक को आंशिक चोट आई है़
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनो मोटरसाईकिल की गति काफी तेज थी. जिस कारण मोटरसाईकिल से अपना नियंत्रण खो देने के कारण टक्कर हुई. जहां एक तरफ क्षेत्र मे लोग ईद की खुशी मना रहे है़ वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. इधर घटना को ले कुछ देर के लिए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार पटेशरी पंचायत के मो जमालुद्दीन अपने बहनोई के साथ मौलानी जा रहा था.
इसीक्रम में गौरी हाट के पास जीनाखोर निवासी मो तनवीर तथा जाविद तैयबपुर से तेज गति से आ रहा था कि इस क्रम में दोनों बाइक आपस भिड़ गयी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को पीएचएसी पोठिया में भरती कराया. जहां सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस्लामपुर ले जाने के क्रम में मो इजाज आलम की मौत हो. बाकी दो का इलाज सिलीगुड़ी में चल रहा है.