7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रांतीय खेल प्रतियोगिता आरंभ

खेल महोत्सव. 600 से अधिक प्रतिभागी ले रहे हैं प्रतियोिगता में हिस्सा प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएसबी 12 वीं वाहिनी के समादेष्टा अजय कुमार, प्रदेश सचिव लोक शिक्षा समिति दिलीप कुमार झा, सह सचिव नकुल कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को मशाल सौंप कर किया. किशनगंज : लोक शिक्षा समिति की ओर से स्थानीय […]

खेल महोत्सव. 600 से अधिक प्रतिभागी ले रहे हैं प्रतियोिगता में हिस्सा

प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएसबी 12 वीं वाहिनी के समादेष्टा अजय कुमार, प्रदेश सचिव लोक शिक्षा समिति दिलीप कुमार झा, सह सचिव नकुल कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को मशाल सौंप कर किया.
किशनगंज : लोक शिक्षा समिति की ओर से स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर मोतीबाग में मंगलवार को 29 वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएसबी 12 वीं वाहिनी के समादेष्टा अजय कुमार, प्रदेश सचिव लोक शिक्षा समिति दिलीप कुमार झा, सह सचिव नकुल कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को मशाल सौंप कर किया. समादेष्टा श्री कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है.
इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. प्रतिभा को निखारने का यह सुनहरा अवसर होता है.खेल को खेल भावना के साथ खेले. प्रांतीय सचिव श्री दिलीप कुमार झा ने अपने प्रस्तावित भाषण में कहा कि खेल प्रतियोगिता के माध्यम से भारतीय एकता, अखंडता एवं भाईचारा के साथ-साथ स्वस्थ्य जीवन छात्रों में विकसित होता है. उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चे स्वस्थ्य रहते है.
स्वस्थ्य शरीर से ही स्वस्थ्य मन का विकास संभव है. मन और शरीर दोनों स्वस्थ्य रहने पर पढ़ाई में छात्रों की एकाग्रता बढ़ेगी. यहीं कारण है लोक शिक्षा समिति के छात्र पढ़ाई एवं खेल दोनों की स्पर्धा में अन्य विद्यालयों से अत्यंत आगे होकर शिक्षा की मानकता को बने में सफल है. वहीं लोक शिक्षा समिति के प्रांतीय सह सचिव नुकुल कुमार शर्मा ने कहा कि लोक शिक्षा समिति के मानकता को प्रासंगिक ठहराते हुए सरस्वती विद्या मंदिर व शिशु मंदिर के छात्र-छात्रा खेल प्रतियोगिता में हमेश बढ़ चढ़कर भाग लेता है.एकता, अखंडता एवं अनुशासन खिलाड़ियों का केंद्र बिन्दु होता है.
विद्या भारती संगठन इस आयोजन को प्रत्येक वर्ष करके देश को सच्चा एवं राष्ट्रभक्त नागरिक बनाने में सहायक है. प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को खेल नियमों की शपथ दलाई गई. प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.इस मौके पर उत्तर बिहार के 38 शिशु मंदिर व विद्या मंदिर के के छात्र-छात्राएं आएं. इन खेलों में 600 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. इस पूर्व विभिन्न विद्यालयों से आये प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट में भाग लिया. इस मौके पर विद्यालय के आचार्य व छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
बंगाल की टीम ने नेपाल को 1-0 से किया पराजित ़ ठाकुरगंज ़ ठाकुरगंज क्लब ग्राउंड में आयोजित नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्धघाटन मैच में इस्लामपुर की मोर्निग सॉकर की टीम ने नेपाल की बनीयानी यूनाइटेड की टीम को 1 – 0 से हरा कर मैच जीत लिया़ काफी रोमांचक इस मैच में इस्लामपुर की टीम ने पहले हाफ में ही लम्बे शॉट की मदद से गोल कर जो बढ़त बनाई वो अंत तक बरकरार रही़ इसके पूर्व मैच का उद्धघाटन मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान एवं अंचल अधिकारी मो0 इस्माईल ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया़ दोनों अधिकारियों ने मैच का लुत्फ़ उठाने के बाद मैच के आयोजको को साधुवाद दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें