किशनगंज : स्थानीय पुलिस ने दिलावरगंज से एक अंतर जिला अपराधी को गिरफ्तार किया है़ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी की तलाश कटिहार एवं किशनगंज रेल पुलिस भी कर रही है़ थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार सूरज महतो उर्फ गोलू उर्फ बिलाई पिता गणेशी महतो शातिर अपराधी है़ सूरज पर लगभग एक दर्जन से अधिक छिनतई, मोटरसाइकिल चोरी एवं ट्रेन में अपराध करने का मामला विभिन्न थाना में दर्ज है़
उन्होंने कहा कि सूरज पूर्व में भी जेल जा चुका है़ हाल ही में कटिहार रेल क्षेत्राधीन एक एटीएम मशीन को तोड़ कर रूपया निकालने में भी सूरज का नाम सामने आया है़ उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में सूरज का सारा कारनामा रिकार्ड है और कटिहार जीआरपी ने भी सूरज की गिरफ्तारी हेतु सहयोग मांगा था़ उन्होंने कहा कि सूरज को पकड़ने हेतु कई बार पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी लेकिन सूरज घर में नहीं सोता था़ उन्होंने कहा कि सूरज की गिरफ्तारी से शहर में कई मोटरसाइकिल चोरी की घटना का राज खुलने की संभावना है.