किशनगंज : इनसान स्कूल व इनसान ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट की जमीन को कुछ भू माफिया हथियाना चाहते हैं और उसके लिए वे लगातार प्रयासरत है. हाल के दिनों में ऐसे ही कतिपय प्रभावशाली भू-माफिया कुछ शिक्षण संस्थानों की जमीन को अपना निशाना बना रहे हैं. जबरन चहारदीवारी बनाने से उत्पन्न विकट स्थिति व तनाव को ले इनसान के सहायक उप निदेशक शिफा सैयद हफीज ने जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और एसडीओ से मिल कर अधिकारियों को हालात की गंभीरता से अवगत कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा कि संबद्ध भूमि पर 1982 से ही इंसान स्कूल का दखल कब्जा कायम है. इस जमीन पर शौचालय तथा अन्य भवन निर्मित है. शेष बची भूमि पर खेती बाड़ी की जाती है. इस भूमि को ले इंसान स्कूल प्रशासन ने एक याचिका माननीय उच्च न्यायालय में दाखिल की है जो अभी वहां विचाराधीन है.
श्री शिफा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंघिया कुलामनी में इंसान ग्रुप की एक जमीन है जिस पर कुछ लोग दावा जता रहे थे और उन्होंने इस पर आज चारदिवारी निर्माण कार्य शुरू कर दिया है़ उन्होंने बताया कि यह मामला अभी न्यायालय में है और इसे लेकर उन्होंने जिला प्रशासन को पूर्व में आवेदन सौंपा था़ श्री हफिज ने बताया कि वर्षों पहले शिक्षा के क्षेत्र में अति पिछड़े सीमांचल में शिक्षा का दीप जलाने के लिए पदमश्री स्व सैयद हसन ने इंसान स्कूल की स्थापना की थी़ उस समय सभी के सहयोग से स्कूल चला रहा था़ लेकिन अब कुछ लोगों की नजर अब इंसान सकूल तथा इंसान कॉलेज की जमीन पर नजरे उठाये बैठे है़ लेकिन उनके मंसूबे अब पूरे नहीं होंगे़