Advertisement
शिक्षकों का किया नियोजन
जिला पदाधिकारी एवं विभागीय रोक के बाद भी शिक्षकों के बीच जिले में प्रतिनियोजन का खेल चल रहा है. तत्कालीन जिला पदाधिकारी अनिमेश पराशर ने डीइओ को तत्काल प्रतिनियोजन रद्द करने एवं शिक्षकों को मूल विद्यालय में योगदान सुनिश्चित कराने का आदेश दिया था. मजे की बात यह है विभागीय निर्देशों को ताक पर रखकर […]
जिला पदाधिकारी एवं विभागीय रोक के बाद भी शिक्षकों के बीच जिले में प्रतिनियोजन का खेल चल रहा है. तत्कालीन जिला पदाधिकारी अनिमेश पराशर ने डीइओ को तत्काल प्रतिनियोजन रद्द करने एवं शिक्षकों को मूल विद्यालय में योगदान सुनिश्चित कराने का आदेश दिया था. मजे की बात यह है विभागीय निर्देशों को ताक पर रखकर शिक्षकों का प्रतिनियोजन कर दिया.
बच्छराज नखत
ठाकुरगंज : ठाकुरगंज प्रखंड में प्रतिनियोजन का खेल फिर से चालू है़ वर्तमान में तीन दर्जन शिक्षक अपने मूल विद्यालय से प्रतिनियोजित होकर विभिन्न विद्यालयों में पोस्टेड है़ शिक्षा विभाग इन सभी शिक्षकों के प्रतिनियोजन का कारण कहीं नवसृजित विद्यालयों के संचालन के लिए किया जाना बताते है, तो कहीं एक शिक्षक वाले विद्यालयों के संचालन में हो रही कठिनाइयो को देखते हुए किया गया प्रतिनियोजन बताता है़ कई प्रतिनियोजन तो पिछले दो वर्षों से जारी है़ अब इस प्रतिनियोजन के पीछे विभाग जो भी कारण बताये लेकिन कई प्रतिनियोजित शिक्षकों के मूल विद्यालय और प्रतिनियोजित विद्यालय की दूरी कई सवाल खड़े करते है़
यदि इन शिक्षकों को प्रतिनियोजित किया ही जाना था, तो इन्हें अपने पंचायत में ही क्यों नहीं प्रतिनियोजित किया गया़ कई शिक्षक अपने मूल विद्यालय से इतने दूर पदस्थापित हैं कि उन्हें आने-जाने में एक घंटा से भी ज्यादा समय लग सकता है़
इस मामले में जानकारों की यदि माने तो प्रतिनियोजन का खेल कुछ इस तरह और उस समय खेला गया कि फायदे में रहने वाला शिक्षक अपने घर के बगल में पहुंच जाये और नये विद्यालय भवन निर्माण कार्य कराने का लाभ मिल जाये. नियोजन के समय ऐन-केन प्रकारेण किसी भी तरह बहाली करवा लेने वाले शिक्षक अब शिक्षा कार्यालय में अपनी पहुंच का इस्तेमाल करके अपने नजदीकी विद्यालयों में प्रतिनियोजन करवा रहे है़
भले ही उनके मूल विद्यालयों में शिक्षकों की कमी हो जाये. इस मामले में प्रतिनियोजित शिक्षकों की सूची को यदि देखे तो जहां कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
क्या कहते हैं डीइओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि नियोजन कार्य में लगे शिक्षकों को छोड़ अन्य सभी प्रतिनियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement