Advertisement
ऊं नम: शिवाय से गूंजे शहर के शिवालय
भूतनाथ धाम व हरगौरी मंिदर में सावन की पहली सोमवारी पर दिन भर भक्तों की भीड़ उमड़ती रही़ भूतनाथ मंिदर में दस हजार लोगों ने जलाभिषेक िकया़ बड़ी संख्या में भक्त पैदल जल भरकर मंिदर पहुंचे़ किशनगंज : सावन के प्रथम सोमवारी को किशनगंज शहर स्थित पूरबपाली एमजीएम रोड गौशाला परिसर स्थित बाबा भूतनाथ धाम […]
भूतनाथ धाम व हरगौरी मंिदर में सावन की पहली सोमवारी पर दिन भर भक्तों की भीड़ उमड़ती रही़ भूतनाथ मंिदर में दस हजार लोगों ने जलाभिषेक िकया़ बड़ी संख्या में भक्त पैदल जल भरकर मंिदर पहुंचे़
किशनगंज : सावन के प्रथम सोमवारी को किशनगंज शहर स्थित पूरबपाली एमजीएम रोड गौशाला परिसर स्थित बाबा भूतनाथ धाम भक्तों से गुलजार रहा. पट खुलते ही 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.
अहले सुबह से ही कांवरिया पांव पैदल ओद्राघाट से जल भर कर बाबा भूतनाथ धाम के लिए निकल पड़े और पांव फटते ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में लगने लगा. मंदिर परिसर में बने पंडाल को पार कर एमजीएम रोड को पार कर कतार लगने का सिलसिला जारी था. हालांकि दोपहर दो बजे के बाद भीड़ छटने लगा. यहां बता दें कि सावन के प्रत्येक सोमवारी को बाबा भूतनाथ मंदिर में कावंरियों को आने का सिलसिला लगा रहता है. सावन आते ही किशनगंज से ओद्राघाट तक की तस्वीर बदल जाती है.
कावंरियों के बोल बम जयकारे से चहुंओर वातावरण शिवमय हो गया है. वहीं मेला व कावंरियों की व्यवस्था को लेकर भूतनाथ कावंरियां समिति के पदाधिकारी व सदस्य मुस्तैद दिखे. मंदिर परिसर में महिला व पुरूष श्रद्धालुओं के बेरकेटिंग की व्यवस्था की गयी थी.
किशनगंज : बाबा भूतनाथ धाम में सोमवार को श्रावणी मेले का शुभारंभ विधान पार्षद व प्रदेश कोषाध्यक्ष डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल ने फीता काट कर किया. समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि डाॅ दिलीप ने कहा कि कांवरियों की सेवा ही बाबा की सच्ची पूजा है. इस बार कांवरियों का विशेष ख्याल रखा गया है. समिति द्वारा बाबा भूतनाथ धाम परिसर में भी झरना, शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही भक्त जनों के मनोरंजन के लिए भजन मंडली द्वारा भजन का आयोजन भी किया गया है.
उदघाटन के बाद विधान पार्षद डा जायसवाल ने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ बाबा भूतनाथ धाम में पूजा अर्चना की. पूजा के बाद मंदिर व कावंरिया समिति ने मंदिर व मेला परिसर में व्यवस्था का जायजा भी लिया.इस मौके पर समिति के मिक्की साहा, उत्तम मित्तल, शंकर महेश्वरी, पंकज कुमार मानू, सुग्रीव, अरूण यादव, जय किशन प्रसाद कुशवाहा, मनोज तिवारी, अहिरावण, पंकज सिंह, मुकेश मल्लिक, राजू गुप्ता, दिलीप चौहान, राजू बोसाक, मोहन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement