19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने किया चांद का दीदार, ईद आज

इद-उल-फितर. गले मिल कर एक दूसरे को दी बधाई, चहुंओर दिखा उत्साह का माहौल रोजेदारों को जैसे ही चांद के दीदार की खबर मिलीं, आंखे बंद कर अल्लाह का ध्यान लगाया और दोनों हाथों से अपने ललाट को स्पर्श किया. रोजा रखने का फल मिलने की आंकक्षाएं पूरी हुई और ईद मनाने की खुशियां झलक […]

इद-उल-फितर. गले मिल कर एक दूसरे को दी बधाई, चहुंओर दिखा उत्साह का माहौल

रोजेदारों को जैसे ही चांद के दीदार की खबर मिलीं, आंखे बंद कर अल्लाह का ध्यान लगाया और दोनों हाथों से अपने ललाट को स्पर्श किया. रोजा रखने का फल मिलने की आंकक्षाएं पूरी हुई और ईद मनाने की खुशियां झलक पड़ी. लोग एक दूसरे को मिलकर ईद की बधाई दी और ईद की तैयारी में जुट गये.
किशनगंज : एक माह की कठिन साधना पूरी हुई उनकी, जिन्होंने अल्लाह के इबादत में रोजा रखा, तरावीह पढ़ी, नमाज अदा की और इफ्तार किया. भूख-प्यास की चिंता छोड़ अल्लाह की बंदगी में अपना ध्यान लगयो रखा. रोजेदारों को जैसे ही चांद के दीदार की खबर मिलीं, आंखे बंद कर अल्लाह का ध्यान लगाया और दोनों हाथों से अपने ललाट को स्पर्श किया. रोजा रखने का फल मिलने की आंकक्षाएं पूरी हुई और ईद मनाने की खुशियां झलक पड़ी.
लोग एक दूसरे को मिलकर ईद की बधाई दी और ईद की तैयारी में जुट गये. ईद की नमाज शहर के अंजूमन इस्लामिलया और मोतीबाग ईदगाह में पढ़ी जायेगी. ईद की नमाज को देखते हुए स्थानीय स्तर पर ईदगाह की साफ-सफाई करा आकर्षक ढंग से सजाया गया है. ईद की रौनक से पूरा बाजार गुलजार है.
ईद का अर्थ : ईद का शाब्दिक अर्थ है खुशी. ईद को ईद-उल- फितर भी कहते है. ईद के दिन खुशी मनाना सुन्नत’ए-रसूल है.
कैसे मनाते है?
इस दिन मुसलमान किसी पाक साफ जगह पर जिसे ईदगाह कहते है, वहॉ इक™ट्ठे होकर दो रकात नमाज अदा करते है. ए अल्लाह, आपका शुक्रिया कि आने हमारी इबादत कबूल की. इसके शुक्राने में हम दो रकात ईद की नमाज पढ़ रहे हैं. आप इसे कबूल भी करें.
धार्मिक मान्यता
ईद के दौरान बढि़या खाने के अतिरिक्त, नए कपड़े भी पहने जाते हैं और परिवार और दोस्तों के बीच तोहफों का आदान-प्रदान होता है.
ईद के दिन स्नान करना मुस्तहब है
ईद के दिन स्नान करना मुस्तहब है, जहां तक ईद के लिए स्नान करने के समय का संबंध है, तो सर्वश्रेष्ठ यह है कि यह फजर की नमाज के बाद हो यदि वह समय के तंग और फजर के बाद स्नान करने में कष्ट को ध्यान में रखते हुए फजर से पहले स्नान कर ले तो पर्याप्त होगा. छत्तरगाछ ईद उल फितर का त्योहार आज मनाया जायेगा. इसे लेकर प्रखंड क्षेत्र में ईद की तैयारी पूरी करली गयी है़ देर शाम लोग बाजार में खरीदारी करते देखे गये.
इधर ईदगाहों की साफ-सफाई सहित रंगाई पोताई कर आकर्षक ढंग से सजाया गया है़ मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए ईदगाहों में वाटर प्रूफ सामियाना लगाया गया है़ ताकि ईद उल फितर की नमाज के दौरान नमाजियों को खलल न पहुंचे़ वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी सभी ईद्गाहों में पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है़ इधर पोठिया बीडीओ संदीप कुमार तथा सीओ समीर कुमार ने प्रखंड वासियों को ईद की मुबारकवाद देते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाने की अपील की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें